उदित वाणी जमशेदपुर : कोवाली थाना क्षेत्र में युवती को पांच माह तक लिव इन में रखने के बाद उसके साथ शादी करने के बजाये गर्भपात करवाने का एक मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने कोवाली के चाकड़ी निवासी विकास सरदार को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में 164 का बयान कराया गया है. युवती के बारे में कोवाली पुलिस का कहना है कि वह झीकपानी की रहने वाली है. आरोपी विकास सरदार का झीकपानी में रिश्तेदार है. वहां पर उसका बराबर का आना-जाना था. इस बीच ही दोनों के बीच प्रेम हो गया था. दोनों एक-दूसरे से बराबर मिलते-जुलते थे. आरोपी विकास सरदार ने युवती को शादी करने का झांसा देकर पिछले 5 माह से अपने घर कोवाली में रखे हुये था. इस बीच युवती जब गर्भवती हो गयी, तब विकास ने कहा कि अगर वह गर्भपात करवा लेती है तब वह उसके साथ शादी कर लेगा. इसके बाद उसने गर्भपात भी करवा दिया. शादी से साफ मुकरने पर अंततः युवती के परिवार के लोग झीकपानी से कोवाली पहुंचे और मुखिया को घटना की जानकारी देने के बाद पंचायत बैठी. पंचायत की बात भी जब विकास ने नहीं मानी तब मामला कोवाली थाने तक पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।