उदित वाणी, बरसोल: बरसोल क्षेत्र के मानुषमुड़िया पंचायत अंतर्गत सोनाकोड़ा और पाथरा गांव में रविवार देर रात एक जंगली हाथी ने कई घरों को निशाना बनाया.
आधी रात को दहशत में आए ग्रामीण
मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब एक बजे जंगली हाथी ने सोनाकोड़ा गांव के ग्राम प्रधान काली नायक मुर्मू और भावेश नायक के घरों पर हमला किया. हाथी ने दरवाजे और खिड़कियां तोड़कर भारी नुकसान पहुंचाया.
इसके बाद, जब ग्रामीणों ने हाथी को भगाने की कोशिश की, तो वह पाथरा गांव की ओर बढ़ गया और वहां सना राणा के घर पर हमला कर दिया. हाथी ने उनके घर की दीवार और एस्बेस्टस शीट को क्षतिग्रस्त कर दिया.
ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला
गनीमत रही कि हमले के दौरान गांववाले जाग गए थे. सभी ने मिलकर मशाल जलाकर और शोर मचाकर हाथी को गांव से बाहर खदेड़ दिया. हालांकि, जाने से पहले हाथी ने खेतों में खड़ी धान की फसल को रौंदकर भारी नुकसान पहुंचाया.
वन विभाग सतर्क, मुआवजे की प्रक्रिया शुरू
सुबह होते ही हाथी पास के धानघोरी गांव के जंगल में चला गया. मुखिया राम मुर्मू ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हाथी की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं.
इसके अलावा, वन विभाग के कर्मचारियों ने पीड़ित परिवारों से मिलकर मुआवजा फॉर्म वितरित किया, ताकि नुकसान की भरपाई की जा सके. ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द समाधान की मांग की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।