उदित वाणी, बहरागोड़ा: कई गांव में धान की लहलहाती फसल को बर्बाद करने के बाद अब जंगली हांथी बरसोल के घासपदा गांव में तांडव मचाना प्रारंभ कर दिया है. जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात उक्त गांव में जंगली हाथियों ने चार एकड़ में लगी धान की फसल को नष्ट कर दिया है. इसके कारण ग्रामीणों को रातजगा करना पड़ रहा है. क्यूआरटी टीम व ग्रामीण मिलकर घासपदा गांव से हाथी को खदेड़ने का काम किया है.
गांव के किसान गुनाधर सुई,नंदलाल प्रधान,राजेश माइति, रवि शंकर प्रधान, पियूष नदी,रंजन दे, यूगल किशोर प्रधान, कृष्ण गोपाल प्रधान आदि ने फसल नष्ट होने के कारण मुआबजे की मांग किया. बताया गया कि पहले वन विभाग की तरफ से हाथियों को दूर भागने के लिए फटोका,मोबील, मशाल आदि दिया जाता था लेकिन अभी देना बंद कर दिया गया जिसके कारण हांथियों को भगाने में ग्रामीणो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।