उदित वाणी, जमशेदपुर: डीएवी पब्लिक स्कूल में बुधवार को यूनाइटेड नेशन के मॉडल पर आधारित डीबीएमयूएन प्रोग्राम का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न मुद्दों पर अपने देश की वकालत की.
अफगानिस्तान समस्या से लेकर भारत की नई शिक्षा नीति, चाइल्ड बुलिंग, आतंकवाद और वैश्विक इनर्जी क्राइसिस जैसे मुद्दों पर विद्यार्थियों ने बहस की. कक्षा सातवीं से बारहवीं के बीच 193 विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया.
स्कूल प्रिंसिपल प्रज्ञा सिंह ने बताया कि इस प्रोग्राम के जरिए स्कूली बच्चों में देश-दुनिया की समस्याओं के बारे में जानकारी तो मिलती ही है वे अपने देश की समस्या को कैसे वैश्विक पटल पर रखा जाता है, उसे भी जान पाते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।