उदित वाणी, जमशेदपुर: खेलो इंडिया में भाग लेकर लौटने वाली गतका की खिलाड़ी सुहानी कुमारी को झारखंड ताइक्वांडो एकेडमी एवं सोशल एक्शन की ओर से गोलमुरी स्थित राजेंद्र भवन में सम्मानित किया गया. हरियाणा के पंचकूला शहर में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सुहानी ने भाग लिया था.
विगत दिनों गतका के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी उन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त किया था. सुहानी के इसी प्रदर्शन को देखते हुए आज झारखंड ताइक्वांडो एकेडमी एवं सोशल एक्शन के निदेशक रवि शंकर ने सम्मानित करते हुए सुहानी को गुलदस्ता एवं टी-शर्ट प्रदान किया. साथ ही एशियन गतका चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित भी किया.
सुहानी कुमारी की माता बबीता ठाकुर ने अपनी पुत्री के इस प्रदर्शन पर कहा कि सुहानी कुमारी जैसी बच्ची की माता होने पर मुझे गर्व है. उक्त अवसर पर ताइक्वांडो प्रशिक्षक सुखविंदर सिंह, सोनी कुमारी, मनप्रीत सिंह, समृद्धि मिश्रा के साथ ही कई ताइक्वांडो खिलाड़ी एवं अभिभावक उपस्थित थे.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में योगासन में रजत पदक जीतकर शहर लौटीं बेटियों को पूर्व सीएम रघुवर दास ने किया सम्मानित
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में योगासन आर्टिस्टिक में रजत पदक जीतकर लौहनगरी जमशेदपुर का मान बढ़ाने वाली श्रेया भट्टाचार्यजी और नायसा सरकार ने कोच प्रज्ञा पारोमीता चक्रवर्ती के संग राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की.
शनिवार को एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विजयी प्रतिभागियों को मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि योगासन में चयनित जमशेदपुर की दोनों बेटियों ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में रजत पदक जीतकर झारखंड का मान पूरे देश में बड़ाया है. हमें इन बच्चियों पर गर्व है.
यूथ गेम्स में पहली बार योग को किया गया था शामिल
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय योग पद्धति को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए वर्ष 2014 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पहल की. इसके बाद 21 जून 2015 को पहली बार 170 से अधिक देशों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी योग को पहली बार शामिल किया गया, और पहली बार में ही झारखंड की बेटियों ने रजत पदक जीतकर हम सभी को गौरवान्वित किया है. रघुवर दास ने आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए उन्हें आमंत्रित करते हुए दोनों प्रतिभागियों को भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत-लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया.
इस दौरान साईं गुरुकुल इंस्टिट्यूट के अरूप मजूमदार, भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी, भाजपा जिला महामंत्री राकेश सिंह, प्रेम झा, गौतम प्रसाद व अन्य मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।