उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर समाहरणालय सभागार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने की. इसमें जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की अद्यतन प्रगति की गहन समीक्षा की गई.
जल जीवन मिशन को मिली नयी दिशा
बैठक के दौरान बागबेड़ा वृहद जलापूर्ति योजना को जून 2025 तक पूर्ण कर पेयजल आपूर्ति शुरू करने का निर्देश दिया गया.बोड़ाम-पटमदा योजना के पाइपलाइन कार्य को एक माह में पूरा करने और गुड़ाबांदा योजना में स्थानीय अवरोधक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही गई. यह योजना करीब 70 गांवों को लाभान्वित करेगी. बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में अवैध पेयजल कनेक्शनों के खिलाफ कार्रवाई तथा ग्राम जल स्वच्छता समितियों के माध्यम से नियमित जल शुल्क संग्रह एवं बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया.
स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण की भी समीक्षा
1640 गांवों को दिसंबर 2025 तक ODF प्लस घोषित करने का लक्ष्य दोहराया गया. उप विकास आयुक्त ने कहा कि प्रमाणीकरण प्रक्रिया में तेजी लाई जाए और ठोस व तरल कचरा प्रबंधन को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया जाए.अब तक 46 पंचायतों में प्लास्टिक कचरा पृथक्करण शेड का निर्माण किया जा चुका है. इन्हें ग्राम जल स्वच्छता समितियों के माध्यम से संचालित करने व कचरे के समुचित निपटान की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया.
शौचालय निर्माण और प्रोत्साहन राशि की जानकारी
ग्रामीण क्षेत्रों में दो सोख्ता गड्ढे वाले शौचालय के निर्माण हेतु जनजागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता बताई गई. पात्र लाभुकों को शौचालय निर्माण के पश्चात ₹12,000 की प्रोत्साहन राशि सीधे खाते में DBT के माध्यम से प्रदान की जाएगी.
बैठक में कौन-कौन रहे मौजूद
बैठक में कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, जिला समन्वयक (SLWM, IEC, MIS), पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर व आदित्यपुर के अधिकारी, प्रखंड समन्वयक एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।