उदित वाणी, जमशेदपुर: जुगसलाई के शफीगंज मोहल्ला में 4 इंची पाइपलाइन बिछाने का मामला एक बार फिर गरमा गया है. नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान से भेंट की और समस्या का समाधान शीघ्र करने की मांग की.प्रतिनिधिमंडल ने सफीगंज मोहल्ले में पूर्व से स्वीकृत 4 इंची पाइपलाइन को अविलंब बिछाने और जुगसलाई क्षेत्र में दो बार की बजाय तीन बार जलापूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की.
जलापूर्ति योजना अब तक अधूरी, 400 घरों को नहीं मिल रहा पानी
सरदार शैलेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि जिला योजना के अंतर्गत स्वीकृत पाइपलाइन योजना का आज तक क्रियान्वयन नहीं हुआ है. इसका सबसे बड़ा खामियाजा मोहल्ले के लगभग 400 घरों को भुगतना पड़ रहा है, जिन्हें इन भीषण गर्मियों में पानी नहीं मिल रहा.उन्होंने चेताया कि लोगों में आक्रोश तेजी से बढ़ रहा है, और यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो स्थिति असामान्य भी हो सकती है.
अब 50 एचपी की मोटर से बढ़ी पानी की आपूर्ति क्षमता
उन्होंने जानकारी दी कि पूर्व में बागबेड़ा इंटेकवेल में 35 एचपी की पुरानी मोटर के कारण वाटर फिल्टर प्लांट भरने में काफी समय लगता था. अब 50 एचपी की नई मोटर स्थापित कर दी गई है, जिससे केवल 3 घंटे में वाटर प्लांट भर जाता है.इसलिए, तकनीकी रूप से अब तीन बार पानी देना संभव है और जनता की मांग पूरी की जा सकती है.
जल्द बिछेगी पाइपलाइन, रोज भेजे जाएंगे टैंकर
कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि 4 इंची पाइपलाइन बिछाने की योजना पहले ही स्वीकृत हो चुकी है. एक-दो दिन में आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर शॉर्ट टर्म टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी.उन्होंने कहा कि जल्द ही पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू हो जाएगा. तब तक अंतरिम व्यवस्था के तहत प्रतिदिन दो टैंकर पानी मोहल्ले में भेजे जाएंगे. आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त दो टैंकर भी भेजे जा सकते हैं.
नागरिकों की सक्रिय भागीदारी
इस प्रतिनिधिमंडल में सरदार शैलेंद्र सिंह के साथ बंटी सिंह, ओमप्रकाश पाठक, बृजेश पांडे, नवीन जी, विजय सिंह, अरुण कुमार सिंह, अमृत पाल सिंह, मोनू, सुमित सहित अनेक स्थानीय नागरिक शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।