उदित वाणी जमशेदपुर : टाटानगर सब-डिविजनल रेलवे हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा 100 दिवसीय गहन ट्यूबरकुलोसिस (टीबी) संक्रमण उन्मूलन साथी अभियान के तहत सोमवार को वॉकथॉन का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य टीबी संक्रमण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना था।
वॉकथॉन यात्रा रेलवे अस्पताल के मुख्य द्वार से शुरू होकर केंद्रीय विद्यालय, साउथ सेटलमेंट रेलवे कॉलोनी होते हुए पुनः रेलवे अस्पताल में समाप्त हुई। इस फेरी का नेतृत्व उप-मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डी. टोपनो ने किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. पॉली टारगेन, मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौतमी गेमाशा, सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स, अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ, ड्रेसर एवं अन्य कर्मचारी भी शामिल हुए।
वॉकथॉन के दौरान चिकित्सकों ने लोगों को बताया कि टीबी एक संक्रामक बीमारी है, जो बैक्टीरिया से फैलती है, लेकिन समय पर इलाज से इसे पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। अंत में डॉ. पॉली टारगेन ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
रेलवे अस्पताल के इस पहल को स्थानीय लोगों ने सराहा और टीबी उन्मूलन के लिए अधिक जागरूकता फैलाने पर जोर दिया।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।