उदित वाणी जमशेदपुर : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला की निवासी सोनिया दिगार को उसके ससुराल उलीडीह थाना क्षेत्र के रामनगर शंकोसाई में दहेज के लिए प्रताड़ित किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि दहेज नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की जाती है। सोनिया दिगार ने बताया कि अब उसके पति ने दूसरी युवती से शादी भी कर ली है। सोनिया कुछ दिनों से मायके में रहती हैं। बुधवार को वह जमशेदपुर पहुंची और एसएसपी ऑफिस जाकर मामले की शिकायत एसएसपी से की और पति व ससुरालियों पर कार्रवाई की मांग की है। सोनिया ने बताया कि उसका विवाह रामनगर शंकोसाई के रहने वाले विजय दिगार से हुआ था। शादी के बाद ही विजय ने दहेज के लिए 10 लाख रुपए ससुराल से लाने को कहा। मना करने पर मारपीट की। आरोप है कि साल 2018 में जब वह गर्भवती हुई तो ससुराल वालों ने उसे जहर दे दिया। वो टीएमएच में भर्ती थी। बाद में उसे बेटी पैदा हुई तो ससुराल वाले और परेशान करने लगे। पिछले साल 29 जनवरी को सोनिया ने कल्याण फैमिली काउंसलिंग सेंटर में मामले की शिकायत की। यहां से दोनों पति-पत्नी को समझा-बुझाकर घर भेजा गया। इसके बाद ससुराल वाले खूब प्रताड़ित करने लगे और मारपीट करने लगे। अब विजय ने दूसरी शादी कर ली है। सोनिया ने पुलिस से मांग की है कि मामला दर्ज कर ससुराल वालों पर कार्रवाई की जाए।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।