उदित वाणी, जमशेदपुर: धनतेरस पर टोयोटा के अर्बन क्रूजर हाइराइडर ने तहलका मचा रखा है. टोयोटा के इस हाइब्रिड
वैरिएंट्स की मांग जमशेदपुर में इतनी ज्यादा है कि इसकी आपूर्ति संभव नहीं हो पा रही है. टोयोटा के
स्थानीय डीलर बेबको टोयोटा के सेल्स मैनेजर विवेक कुमार सिंह ने बताया कि टोयोटा की नई तकनीक से
लैस हाइराइडर की 50 गाड़ियां बुक हो चुकी हैं, जिसे पहली बार धनतेरस के रोज डिलीवरी की जाएगी. उन्होंने
बताया कि जमशेदपुर की सड़कों पर पहली बार लोग अर्बन क्रूजर हाइराइडर की मस्त चाल को देख सकेंगे.
विवेक ने बताया कि इस गाड़ी की खासियत यह है कि यह एक साथ पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलेगी. उन्होंने
डेमो के जरिए बताया कि गाड़ी बैटरी से स्टार्ट होगी और शुरूआती दौड़ लगाएगी. जब बैटरी की चार्जिंग 40
फीसदी से नीचे आ जाएगी तो गाड़ी खुद ब खुद पेट्रोल से चलना शुरू हो जाएगी. यह सब ऑटो सिस्टम के
तहत होगा. यहां तक कि बैटरी के चार्ज के लिए किसी चार्जिंग स्टेशन जाने की जरूरत नहीं होगी.
40 फीसदी से कम चार्ज होने पर बैट्री खुद चार्जिंग मोड में आ जाएगा. जैसे ही वह फूल चार्ज होगा, गाड़ी पेट्रोल की बजाय
बैटरी से चलना शुरू हो जाएगी. यह सब ऑटोमेटिक होगा और इसमें किसी भी तरह से चालक का कोई
फिजिकल इन्टरफेरेंस नहीं होगा. इसमें नो प्लगिंग चार्ज सिस्टम है, जो बैटरी को चार्ज करते रहता है. ऐसे में
माना जा रहा है कि हाइराइडर का माइलेज 28 किलोमीटर प्रति घंटा होगा. इस तरह से यह गाड़ी काफी फ्यूएल
इफेक्टिव होगी. इसकी कीमत साढ़े दस लाख से लेकर 20 लाख के बीच है.
इसके कारपोरेट कस्टमर ज्यादा
विवेक ने बताया कि इसकी मांग कारपोरेट और बिजनेस क्लास में ज्यादा है, जिन्हें हर रोज काफी दूरी तय
करनी होती है. हाइब्रिड होने से एक तो ईंधन की खपत कम होती है दूसरे इसका लूक भी काफी आकर्षक है.
हाइराइडर के अलावा इनोवा और अन्य गाड़ियों की मांग भी काफी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।