हेते गिरोह के संतोष ठाकुर और सन्नी कर्मकार घर पुलिस ने सटाया इश्तेहार
उदित वाणी जमशेदपुर: सोनारी थाना क्षेत्र के रुपनगर के पास रोहित पासवान की हत्या के मामले में फरार चल रहे हेते गिरोह के संतोष ठाकुर उर्फ टकेला और सन्नी कर्मकार के घर पुलिस ने इश्तेहार चस्पा किया. रविवार को सोनारी पुलिस ढोल-नगाड़ों के साथ पहले सोनारी जहिरा बस्ती स्थित संतोष ठाकुर के घर पहुंची. यहां पुलिस ने घर के बाहर इश्तेहार चस्पा किया. इसके बाद पुलिस बिलास बस्ती स्थित सन्नी कर्मकार के घर पहुंची. इसके अलावा पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में भी इश्तेहार चस्पा किया. सोनारी थाना के एसआई वारिस हुसैन ने बताया कि रोहित पासवान की हत्या के मामले में कुल दोनों पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई थी. अनुसंधान के क्रम में कुल 29 आरोपियों की पहचान की गई थी जिसमें अब तक 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पांच आरोपी अब भी फरार हैं जिसमें सन्नी कर्मकार और संतोष ठाकुर का भी नाम है. दोनों को 20 अगस्त तक कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया है. इस तिथि तक दोनों कोर्ट में हाजिर नहीं होते हैं तो उनके घर की कुर्की की जाएगी. बता दें कि 21 दिसंबर 2021 की रात को रुपनगर के पास रोहित पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में प्रमिला नामक एक महिला को भी गोली लगी थी.
प्रेमिका के साथ रांकिनी मंदिर घूमने गए युवक को अपरिधियो ने मारी गोली, हालत गंभीर
जादूगोड़ा रंकिणी मंदिर से थोड़ी दूरी पर अज्ञात अपराधियों ने प्रेमिका के साथ गए मनोज महतो पर फायरिंग कर दी. घटना के बाद उसे मंदिर के पुजारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से यूसील अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पातल में भर्ती कराया गया है. घायल मनोज बिरसानगर जोन नंबर 1बी का रहने वाला है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मनोज अपनी प्रेमिका के साथ शाम 4 बजे जादूगोड़ा के रंकिणी मंदिर गया था. वापसी के क्रम में मंदिर से थोड़ी दूरी पर पुल के पास उसे दो बाइक सवार चार युवकों ने रोका और बाइक छोड़कर भाग जाने को कहा. विरोध करने पर उनमें से एक ने अपने पास से पिस्टल निकाली और छाती में गोली मार दी. प्रेमिका द्वारा चिल्लाने पर अपराधी मौके से फरार हो गए. प्रेमिका भागते हुए मंदिर के पास पहुंची जिसके बाद स्थानीय लोग और मंदिर के पुजारियों ने मनोज को इलाज के लिए यूसील अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल टाटा मोटर्स हॉस्पिटल में उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
जुआ खेलने का विरोध को लेकर युवक पर चलाई गोली, कान को छूकर निकली
परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह गढीवानपट्टी में जुआ खेलने के बाद हुए विवाद पर शाहनवाज उर्फ गांजा नामक युवक ने तूफान टूडू पर फायरिंग कर दी. इस घटना में तूफान बाल-बाल बचा. गोली उसके दाएं कान को छूकर निकल गई. घटना को अंजाम देने के बाद शाहनवाज मौके से फरार हो गया. घायल अवस्था में ही तूफान को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज किया गया. बताया जाता है कि तूफान गढीवानपट्टी पट्टी में जुआ खेल रहा था. इसी बीच किसी विवाद के बाद संवाद और उसके साथियों ने उस पर फायरिंग कर दी. इधर घटना के बाद पुलिस शाहनवाज और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
क्राइम की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
आरपीएफ ने “ऑपरेशन नॉरकोस” के तहत 25.42 लाख का गंजा और 34 तस्करों को किया गिरफ्तार
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।