ब्राउन शुगर बेचने का विरोध करने पर परिवार की कर दी पिटाई
उदित वाणी, जमशेदपुर: साकची स्थित आम बगान में ब्राउन शुगर बेचने से मना करने पर टिंकू भुईयां और उसके परिवार पर हमला कर दिया गया. इस घटना में टिंकू, उसकी पत्नी चेरचेरी भुईयां और उसका बेटा देबू भुईयां घायल हो गए. सभी को अंदरूनी चोटें आई है. घायलों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है.
टिंकू ने बताया कि वह सीतारामडेरा थाना अंतर्गत चंडीनगर का रहने वाला है. आम बगान में झोपड़ी बनाकर रहने वाले शीला लोहार और नंदू लोहार ब्राउन शुगर बेचने का अवैध धंधा करते हैं. वे लोग उसके बेटे को भी ब्राउन शुगर बेचते हैं. आज वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ ब्राउन शुगर का विरोध करने पहुंचे थे . तभी शीला और नंदू ने मिलकर उन पर हमला कर दिया.
कपाली में अनियंत्रित होकर बाइक पलटी, तीन युवक घायल
कपाली ओपी क्षेत्र में अफसर मैरिज हॉल के पास सड़क दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें एक नाबालिग भी शामिल है. शनिवार की सुबह करीब पांच बजे लोगों ने तीनों को पुराना टीओपी स्थित अफसर मैरिज हॉल के समीप लहूलुहान हालत में सड़क किनारे पड़ा पाया.
ये सभी होंडा मोटरसाइकिल संख्या जेएच05डीए- 8489 पर सवार थे. लोगों ने इसकी सूचना कपाली पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल तीनों घायलों को एमजीएम अस्पताल भेजा. किसी युवक की पहचान नहीं हो पायी है. कपाली पुलिस उऩके बारे में पता लगाने में जुटी हुई है.
रेलवे ने अवैध रूप से बनी 15 दुकानों को किया ध्वस्त
परसुडीह थाना अंतर्गत खासमहाल लोको क्रॉसिंग के पास रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से बनी लगभग 15 दुकानों को रेलवे के एसएससी लैंड और एसएससी हाउसिंग विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर ध्वस्त किया गया. इस दौरान भारी संख्या में आरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया था ताकि हर विपरीत परिस्थिति से निपटा जा सके.
जिस स्थान पर 15 दुकानें बनाई गई थी उक्त स्थल को 1986 में छेदीलाल श्रीवास्तव नाम के शख्स को रेलवे द्वारा लीज पर अलॉट किया गया था. छेदीलाल की मृत्यु के बाद उनके पुत्र चंचल श्रीवास्तव ने उक्त स्थल पर कब्जा कर लिया और लीज का किराया भी रेलवे को देना बंद कर दिया. इतना ही नहीं, इस बीच कई दुकानों को फर्जी तरीके से चंचल श्रीवास्तव द्वारा लाखों रुपए में बेच भी दिया गया और रेलवे पर केस भी कर दिया गया.
चंचल श्रीवास्तव के केस हार जाने के बाद रेलवे ने कोर्ट के निर्देश पर लगभग 15 दुकानों को ध्वस्त कर दिया. जानकारी देते हुए आरपीएफ पदाधिकारी एससी नायक ने बताया कि 15 दुकानों को कोर्ट के आदेश पर ध्वस्त किया गया है. दूसरी तरफ रेलवे की जमीन का अलाटमेंट पेपर दिखाकर फर्जी तरीके से चंचल श्रीवास्तव द्वारा लाखों रुपए में दुकानों की बिक्री का भी मामला सामने आया है.
लापता लापता युवक का बिष्टुपुर के अर्धनिर्मित मॉल परिसर में मिला कपड़ा व चप्पल, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
जुगसलाई थाना अंतर्गत बलदेव बस्ती निवासी 22 वर्षीय सुलतान खान बीते शुक्रवार से लापता है. इधर जब बस्ती से लोग शनिवार को उसे खोजते हुए बिष्टुपुर स्थित एक अर्धनिर्मित मॉल परिसर में पहुंचे तो वहां से सुलतान का चप्पल और कपड़ा बरामद किया गया.
परिजनों ने वहां मौजूद गार्ड पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. बस्ती के लोग अर्धनिर्मित मॉल के बाहर प्रदर्शन करने लगे. सुलतान शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी है. परिजनों ने बताया कि सुलतान को अर्धनिर्मित मॉल का एक गार्ड चोरी करने के लिए बुलाता था.
दो दिनों पहले भी गार्ड ने सुलतान को फोन कर बुलाया था. सुलतान घर से निकला फिर अभी तक वापस नहीं लौटा. इसकी जानकारी जुगसलाई पुलिस को भी दी. आज जब वे लोग उसे खोजते हुए अर्धनिर्मित मॉल परिसर में गए तो वहां सुलतान का चप्पल और कपड़ा मिला. पूछताछ करने पर गार्ड ने कोई जानकारी नहीं दी. उन्हें शक है कि गार्ड ने ही उसे मारकर फेंक दिया है.
इधर, सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
क्राइम की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
एसएसपी के चालक ने ही दिया ट्रिपल मर्डर को अंजाम
थाने में शिकायत दर्ज न हो तो तुरंत वरीय अधिकारियों को दें सूचना: एसएसपी
थाने में शिकायत दर्ज न हो तो तुरंत वरीय अधिकारियों को दें सूचना: एसएसपी
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।