उदित वाणी, जमशेदपुर: जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती देने के उद्देश्य से जमशेदपुर के सदर अस्पताल को यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) मद से पांच एंबुलेंस प्रदान किए गए. इन एंबुलेंस का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ, सशक्त और त्वरित बनाना है.
विशिष्ट अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
इस अवसर पर झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन, जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय, पोटका के विधायक संजीव सरदार, जमशेदपुर पूर्व की विधायक पूर्णिमा साहू, पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू तथा उपाध्यक्ष पंकज मुख्य रूप से उपस्थित रहे. सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से एंबुलेंस को सदर अस्पताल परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचेगी जीवनदायिनी सेवा
मंत्री रामदास सोरेन ने इस पहल को आमजन के लिए अत्यंत लाभकारी बताया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है. ये एंबुलेंस न केवल आकस्मिक परिस्थितियों में जीवन रक्षा करेंगी बल्कि ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करेंगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह प्रयास लोगों में सरकारी स्वास्थ्य सेवा के प्रति विश्वास को मजबूत करेगा.
चिकित्सक और जनप्रतिनिधियों की रही भागीदारी
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, डीआरसीएचओ डॉ रंजीत पांडा समेत जिले के कई चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे. साथ ही जनप्रतिनिधियों और अस्पताल प्रबंधन ने इस सहयोग के लिए यूसीआईएल का आभार व्यक्त किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।