उदित वाणी, जमशेदपुर: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में अंतराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस इंक्वेस्ट 2022 का आयोजन किया गया। इस कांफ़्रेंस का मुख्य उद्देश्य नई शिक्षा निति 2020 को समझने के लिए किया गया.
कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. इस्माइल मोहम्मद ज़ैन (पूर्व लेक्चरार, इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन, मलेशिया, डायरेक्टर ऑफ़ डायनामिक ग्लोबल विज़न, मलेशिया) अपनी पत्नी ची हिंडोन बिनती इस्माइल संग उपस्थित रहे. इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में ढाका विश्विद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. साबिर अहमद चौधरी ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए कार्यक्रम से जुड़े.
अतिथियों ने नई शिक्षा नीति 2020 पर अपने विचार रखे और कहा कि झारखंड में महिलाओं की साक्षरता दर 67 प्रतिशत के आसपास है, जिसे हमें 100 फीसदी तक ले जाना है.
डॉ साबिर ने ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बहु-विषयक दृष्टिकोण के साथ उच्च शिक्षा पर अपना प्रेजेंटेशन दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षा और शोध इस समय काफी आवश्यक बन गई है. प्रत्येक विश्विद्यालय में शोध का माहौल होना अत्यंत आवश्यक है. डॉ. इस्माईल मोहम्मद ज़ैन ने प्रेजेंटेशन के ज़रिए बहु- विषयक दृष्टिकोण के साथ उच्च शिक्षा में सुधार पर अपने विचार रखे.
उन्होंने कहा कि परिवर्तन और बदलाव समय के साथ ज़रूरी है जो कि हमें नई शिक्षा नीति 2020 में बखूबी दिखाई देती है. उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत भी की एवं उन्हें करियर में आगे क्या करना है इस बारे में भी पूछा और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया.
इस मौके पर कुलाधिपति मदन मोहन ने रिसर्च स्कॉलर्स को अवार्ड और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. कार्यक्रम में अलग-अलग कॉलेज और विश्वविद्यालय से कुल 184 पी.एचडी स्कॉलर्स ने भाग लिया. जिसमें कुल 20 पी.एचडी स्कॉलर्स को सर्टिफिकेट और अवार्ड प्रदान किया गया.
इससे पूर्व डॉ. इस्माइल मोहम्मद ज़ैन, कोल्हान विश्विविद्यालय के वीसी गंगाधर पांडा, डॉ. विमलेन्दु कुमार रॉय, डॉ. अमरेंद्र पाणी, निर्मला कुमारी बरेलिया प्रेम सिंह बिष्ट,डॉ. पुरुषोत्तम साहू विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. आचार्य ऋषि रंजन, रजिस्ट्रार नागेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।