उदित वाणी, जमशेदपुर: भारत के आर्थिक स्वतंत्रता के जनक, महान उद्योगपति और दूरदर्शी विचारक, श्रद्धेय जमशेदजी नसरवानजी टाटा का आज जन्मदिन बड़े ही सादगी और श्रद्धा से देश भर में मनाया गया.
टेल्को मिलेनियम पार्क में कुछ उत्साही नागरिकों ने टाटा जी के जन्मदिन के अवसर पर एक विशेष आयोजन किया. सुबह पार्क में घूमने या व्यायाम करने आए लोगों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया. शहर के वरिष्ठ कलाकार, शत्रुघन सिंह ने टाटा के जीवन पर अपने विचार साझा किए, जबकि शहर के सम्मानित समाजसेवी अमित कुमार, जी चक्रपाणि, जितेंद्र, प्रीति, महाश्वेता, शुभ्रा और अन्य ने अपने विचारों से सभी को प्रेरित किया. कार्यक्रम के अंत में सभी ने “हम होंगे कामयाब” गीत गाकर समापन किया.
मानव सेवा में टाटा का योगदान: अंत्योदया भवन में भोजन वितरण
जमशेदपुर में टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस और वोल्टास बिल्डिंग की जमशेदपुर शाखा ने टाटा जी की 186वीं जयंती के अवसर पर नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम (अंत्योदया भवन) में रहने वाले 50 असहाय और पीड़ित व्यक्तियों को उत्तम नाश्ता उपलब्ध कराया. यह कार्य टाटा परिवार के दूरदर्शी दृष्टिकोण और समाज सेवा की भावना का प्रतीक था. टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस के सदस्यों ने इस अवसर पर मानवता की सेवा करते हुए अपने आदर्शों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
बिरसानगर में टाटा साहब की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित
टाटा ग्रुप के संस्थापक की जयंती पर बिरसानगर स्थित सरदार केवल सिंह परिवार द्वारा स्थापित टाटा जी की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित की गई. इस अवसर पर झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा एवं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन, सरदार शैलेंद्र सिंह ने टाटा जी के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला. उन्होंने टाटा जी को शहर के अन्नदाता के रूप में सम्मानित करते हुए केवल सिंह और उनके परिवार की सराहना की, जिन्होंने टाटा जी की प्रतिमा स्थापित की और उनका आदर्श प्रस्तुत किया. इस आयोजन में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अन्य सदस्य और कई प्रमुख लोग उपस्थित थे.
गोपबंधु विद्यापीठ में जेएन टाटा की जयंती पर विचार संगोष्ठी
आज गोपबंधु विद्यापीठ, टेल्को में भी जमशेदजी नसरवानजी टाटा की जयंती मनाई गई. विद्यालय के प्राचार्य, संजीव कुमार तिवारी ने टाटा जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उनके आदर्शों से प्रेरित होने की सलाह दी. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने टाटा जी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपने जीवन में टाटा जी के सामाजिक और औद्योगिक योगदान को आत्मसात करें और अपने योगदान से शहर को साफ और स्वच्छ बनाए रखें.
विवेक विद्यालय में फाउंडर्स डे के रूप में मनाई गई टाटा जी की जयंती
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय ने टाटा ग्रुप के संस्थापक, जमशेदजी नसरवानजी टाटा के 186वीं जयंती को फाउंडर्स डे के रूप में मनाया. विद्यालय के छात्रों ने जमशेदपुर शहर की स्थापना और टाटा स्टील तथा टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों की स्थापना के महत्व को उजागर किया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह ने बच्चों और अभिभावकों से टाटा जी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया.
कदमा में वरिष्ठ नागरिकों द्वारा टाटा जी का जन्मदिन मनाया गया
कदमा में मॉर्निंग वॉकर्स ग्रुप और वरिष्ठ नागरिकों ने जमशेदजी नसरवानजी टाटा के जन्मदिन पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा पुष्प अर्पित किए. इस आयोजन में डॉ. भारत साहब, रामदेव जी, एस एन मित्रा, गुलशन सहगल और अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने टाटा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की. वॉकर्स ग्रुप द्वारा इस विशेष अवसर पर लड्डू वितरित किए गए और शहर के राहगीरों ने भी टाटा जी की प्रतिमा पर श्रद्धा अर्पित की.
टाटा जी की जयंती पर समाज में समर्पण और सेवा का संदेश
आज जमशेदजी नसरवानजी टाटा की 186वीं जयंती पर देशभर में उनके विचारों और कार्यों का स्मरण किया गया. उनका जीवन हमें समाज के प्रति समर्पण, सेवा और दूरदर्शिता का संदेश देता है. उनके योगदान से प्रेरित होकर विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों ने यह साबित कर दिया कि उनकी विरासत और विचारों का प्रभाव आज भी लोगों में जीवित है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।