उदित वाणी, जमशेदपुर: हेमकुंड पब्लिक स्कूल में ट्रैफिक जागरूकता पर आधारित इंटर स्कूल चित्रांकन और लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में शहर के करीब दस विद्यालयों, जिनमें डी ए वी, लोयला, कॉन्वेंट, जे पी एस और अन्य प्रमुख स्कूल शामिल थे, के कुल 160 विद्यार्थियों ने भाग लिया.
मुख्य अतिथि की प्रेरक उपस्थिति
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सिटी डीएसपी सुनील कुमार चौधरी उपस्थित थे. उन्होंने बच्चों को सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाते हुए कहा कि जागरूकता और नियमों का पालन लाखों लोगों की जान बचा सकता है.
सड़क सुरक्षा पर चर्चा
विद्यालय के निदेशक पारस नाथ मिश्रा ने विभिन्न विद्यालयों से आए छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि 2022 में सीट बेल्ट न पहनने के कारण लगभग 1600 लोगों की जान चली गई. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, उस वर्ष देश में चार लाख से अधिक सड़क दुर्घटनाएँ हुईं, जिनमें से डेढ़ लाख से अधिक लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे. मिश्रा ने बच्चों से यह भी कहा कि वे भविष्य में कानून का पालन करने में केवल पुलिस के डर से नहीं, बल्कि कानून के सम्मान में करें.
बच्चों से शपथ दिलवाना
निदेशक मिश्रा ने बच्चों से यह शपथ भी दिलवाई कि वे अपने माता-पिता को हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने के लिए रोज प्रेरित करेंगे.
प्रतियोगिता के परिणाम
कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सम्मानित किया गया. सिटी डीएसपी सुनील कुमार चौधरी और निदेशक पारस नाथ मिश्रा ने विजेताओं को सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किए. प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित की गई:
• ग्रुप A (कक्षा 1 से 3)
• ग्रुप B (कक्षा 4 से 6)
• ग्रुप C (कक्षा 7 से 8)
चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेता
ग्रुप A
1st: सौम्या दास शर्मा (विद्या भारती चिन्मय विद्यालय)
2nd: आकृति कुमारी (बेल्डीह चर्च स्कूल)
3rd: आयुष रंजन (हिल टॉप स्कूल)
ग्रुप B
1st: रौनक कुमार (जमशेदपुर पब्लिक स्कूल)
2nd: अंजनी सिंह
3rd: लक्ष कुमार (AIWC अकैडमी ऑफ एक्सीलेंस)
ग्रुप C
1st: वैभवी (डी ए वी पब्लिक स्कूल)
2nd: खुशी कुमारी (जमशेदपुर पब्लिक स्कूल)
3rd: यश कुमार शर्मा (कलाकार इंस्टिट्यूट)
लेख प्रतियोगिता का परिणाम
1st: आयुषी कुमारी (बेल्डीह चर्च स्कूल)
रचनात्मकता और जागरूकता का संगम
यह प्रतियोगिता न केवल बच्चों के रचनात्मक पहलू को उजागर करने का एक मंच था, बल्कि सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर जागरूकता फैलाने का भी एक प्रभावी माध्यम साबित हुई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।