उदित वाणी, जमशेदपुरः सैरात बाजार की दुकानों के भाड़े में हुई अप्रत्याशित बढ़ोतरी को लेकर जमशेदपुर के व्यापारियों ने शनिवार को डीसी कोर्ट में अपील दायर की. उन्होंने जमशेदपुर नोटिफायड एरिया के स्पेशल ऑफिसर और टाटा स्टील के प्रशासक को पार्टी बनाया है. सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल के नेतृत्व में जमशेदपुर के विभिन्न बाज़ारों से 8 दुकानदारों ने उपयुक्त की अदालत में अत्यधिक भाड़ा लगाने के विरोध में अपील दायर की.
अपील दायर करने वालों में परमानंद गुप्ता, आर.एन. पांडेय, अमर सिंह, बालेश्वर प्रसाद, संतोष कुमार अग्रवाल, विश्वनाथ अग्रवाल, संत कुमार एवं गुरुचरण सिंह हैं. अपील दायर करने के दौरान मुकेश मित्तल के अलावा महाबीर मोदी, सुरेश गुप्ता, विशाल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल एवं मुकेश अग्रवाल उपस्थित थे.
अपील में कहा गया है कि जमशेदपुर नोटिफाइएड एरिया कमिटी द्वारा बिना नियम एवं तर्क के अनुचित मनमाने ढंग से अत्याधिक भाड़ा बढ़ाया गया है. इसका सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इन्डस्ट्री ने भी विरोध किया है. विगत कई वर्षों से जमशेदपुर के बाज़ारों के दुकानदार टाटा कंपनी को ही भाड़ा देते आए हैं, लेकिन अचानक जेएनएसी ने जून के पहले हफ्ते में मई माह का भाड़ा 500 से 800 गुणा बढ़ा दिया.
यह गैरकानूनी एवं अन्यायपूर्ण है. इस बारे में स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता एवं विधायक सरयू राय को भी सूचना दी गई है. अंत में सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने भाड़ा वृद्धि के खिलाफ कोर्ट जाने का फैसला किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।