उदित वाणी, जमशेदपुर: नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी जमशेदपुर के होटल प्रबंधन विभाग की ओर से मंगलवार को विश्व पर्यटन दिवस समारोह का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विवि के कुलाधिपति एमएम सिंह, कुलपति प्रो. जीसी नंदा, प्रो. वाइस चांसलर डॉ. आचार्य ऋषि रंजन और डीन डी. शोम उपस्थित थे. सभी अतिथियों ने अपने अनुभव सभी छात्रों के साथ साझा किए.
इस दौरान विविध प्रतियोगिताओं का आयोजनों किया गया, जिसमें ए. कुणाल, सुष्मिता, शोभा और प्रीति को रैंप वॉक (वॉक थ्रू कल्चर) का विजेता घोषित किया गया. कुकिंग प्रतियोगिता में रोहित अंसारी, प्रतीक और रिम्मी विजेता बने और क्विज प्रतियोगिता के विजेता शोभा, करिश्मा और फैजान रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।