केन्द्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं का सशक्त पर्यवेक्षण व नियमित अनुश्रवण के डीसी ने दिए निर्देश
उदित वाणी, जमशेदपुर : जिला उपायुक्त विजया जाधव द्वारा केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का सशक्त पर्यवेक्षण एवं नियमित अनुश्रवण करने हेतु जिले में पदस्थापित पदाधिकारियों को विभिन्न प्रखण्डों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है । सभी पदाधिकारियों को प्रत्येक बुधबार को आवंटित प्रखण्ड में उपस्थित रहकर प्रखण्डों में संचालित विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने एवं निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि पहले से ही प्रखंडों के वरीय प्रभार में रहे जिले के वरीय पदाधिकारियों को अब नए प्रखंड की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं कुछ नव पदस्थापित पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पदाधिकारी व आवंटित प्रखंड
1. अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम- पटमदा
2. अपर जिला दण्डाधिकारी(विधि व्यवस्था)- पोटका
3. निदेशक डीआरडीए- घाटशिला
4. निदेशक एनईपी- डुमरिया
5. जिला आपूर्ति पदाधिकारी- गोलमुरी-सह-जुगसलाई
6. जिला योजना पदाधिकारी- बोड़ाम
7. जिला परिवहन पदाधिकारी- मुसाबनी
8. अनुमंडल पदाधिकारी, घाटशिला- चाकुलिया
9. भूमि सुधार उप समाहर्ता, धालभूम- बहरागोड़ा
10. उप निर्वाचन पदाधिकारी- धालभूमगढ़
11. जिला पंचयाती राज पदाधिकारी- गुड़ाबांदा
पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारियांके ए).दिव्यांजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत कराना ।
बी) विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराना एवं कुल परीक्षा परिणाम का समीक्षा करना ।
सी) मनरेगा अन्तर्गत क्रियान्वित योजनाओं का निरीक्षण ।
डी) प्रधान मंत्री आवास एवं अम्बेडकर आवास योजनाओं का निरीक्षण
ई) जन विरतण प्रणाली के अन्तर्गत e – PDS System / जन वितरण प्रणाली विक्रेता के दुकानों का निरीक्षण । प्रत्येक माह के 15 एवं 25 तारीख को चावल दिवस के अवसर पर सघन मॉनिटरिंग करेंगे ।
एफ) प्रखण्ड अन्तर्गत झारखण्ड राज्य खाद्य निगम के गोदामों का निरीक्षण ।
जी) प्रखण्ड अन्तर्गत ऑन-लाईन पेंशन योजना की समीक्षा ।
एच) स्वास्थ्य केन्द्र/स्वास्थ्य उप केन्द्र की जाँच ।
आईं) राजस्व कैम्प / प्रशासन आपके द्वार / स्वास्थ्य शिविर में भाग लेना ।
जे) आई.सी.डी.एस योजनान्तर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण।
के) CPGRAMS से जुड़े मामलों की समीक्षा एवं निष्पादन कराना।
एल) 15वें वित्त आयोग अन्तर्गत जुड़ी योजनाओं का निरीक्षण
एम) गोद लिये गये विद्यालयों का निरीक्षण करना।
एन) VHSND दिवस का निरीक्षण / समीक्षा करना।
ओ) Aspirational District के तहत नीति आयोग के इंडिकेटर में प्रखण्डों के प्रगति की समीक्षा ।
पी) आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रमों के तहत प्राप्त आवेदनों का निष्पादन ।
क्यू ) सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करना ।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।