उदित वाणी, जमशेदपुर: घाघाडीह सेंट्रल जेल में टाटा स्टील यूआईएसएल की बिजली और पानी की सप्लाई की मांग को लेकर शनिवार को कांग्रेस नेता आफताब अहमद सिद्दीकी मानगो स्थित अपने आवास से पैदल ही उपायुक्त कार्यालय की ओर निकल पड़े. इस दौरान वे हाथ में तिरंगा झंडा लिए कड़ी धूप में चार किमी की पैदल यात्रा कर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि घाघीडीह सेंट्रल जेल में तकरीबन दो हजार से ज्यादा कैदी रहते है. इनमें काफी संख्या में महिलाएं और छोटे बच्चे भी हैं. जेल में रहने के दौरान उन्होंने पाया कि वहां पर पानी और बिजली की इस भीषण गर्मी में बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है. पानी सबसे जरूरी चीज है. नहाने धोने से लेकर नित्य के बहुत सारे काम पानी पर निर्भर रहते हैं. वर्तमान में टैंकर से जलापूर्ति हो रही है, परिसर में जो चापाकल है वह काफी नहीं है.
मांग पत्र के माध्यम से जेल परिसर में टाटा स्टील यूआईएसएल की बिजली पानी सप्लाई की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि कोई भी बंदी जन्मजात अपराधी नहीं होता. समय, लालच और पारिवारिक परिस्थितियां उसे अपराधी बनाती हैं. उन्हे भी समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का अवसर मिलना चाहिए. आपको बता दें कि मानगो में हुए दंगे के मामले में मानगो पुलिस ने आफताब को जेल भेजा था. आफताब लगभग पांच माह जेल में रहे. इस दौरान उन्होंने महसूस किया कि जेल में लोगों को पानी और बिजली की समस्या से जूझना पड़ता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।