उदित वाणी, जमशेदपुर: गीता थिएटर और रॉबिन हुड आर्मी के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, आदित्यपुर में आयोजित विशेष समर कैम्प में आज नागरिक सुरक्षा की जानकारी दी गई.
इस सत्र में जमशेदपुर नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक प्रेम दीक्षित ने बच्चों को आपातकालीन स्थितियों और युद्ध जैसे हालातों में किए जाने वाले बचाव कार्यों के बारे में प्रशिक्षण दिया. मॉक ड्रिल के माध्यम से बच्चों को व्यवहारिक अनुभव भी कराया गया.
स्वाद और ऊर्जा का ब्रेक
प्रशिक्षण के उपरांत बच्चों को रॉबिन हुड आर्मी के सौजन्य से फ्रूट केक वितरित किया गया. इस छोटे से ब्रेक ने बच्चों को ऊर्जा से भर दिया.
रचनात्मकता का उत्सव: नृत्य और नाट्य अभ्यास
दूसरे सत्र में बड़े बच्चों को समूहों में बांटकर नृत्य और नाट्य का अभ्यास करवाया गया. बच्चों में जोश और उत्साह देखते ही बनता था.
स्वच्छता और सतत विकास की बात
कोरू फाउंडेशन के दीपक सोनी ने बच्चों को स्वच्छता और RRR (Reduce, Reuse, Recycle) की अवधारणा से परिचित कराया. उन्होंने बताया कि स्वच्छ जीवनशैली न केवल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक है.
विद्यालय में सकारात्मक परिवर्तन
विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता श्रीवास्तव ने गीता थिएटर और रॉबिन हुड आर्मी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आयोजन ने बच्चों में कलात्मकता के साथ-साथ व्यवहार में भी उल्लेखनीय सुधार किया है. उन्होंने बताया कि जो बच्चे पहले विद्यालय आने में रुचि नहीं लेते थे, अब समय से पहले विद्यालय पहुंचने लगे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।