इस साल फ्लावर शो के साथ ही अखिल भारतीय गुलाब सम्मेलन का भी हो रहा आयोजन
उदित वाणी, जमशेदपुर: इससे बेहतरीन मौका नहीं हो सकता, जब हम फूलों की खुशबू से नये साल का स्वागत करेंगे. अगर आप भी फूलों के शौकीन है तो फिर आपका इंतजार खत्म हुआ. गोपाल मैदान बिष्टुपुर में 29 दिसंबर से लेकर एक जनवरी तक 34 वीं वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन होने जा रहा है. यही नहीं इन फूलों में इस बार गुलाब की खुशबू के रंग ज्यादा चटक होंगे, क्योंकि 12 साल बाद फ्लावर शो के साथ 41 वें अखिल भारतीय गुलाब सम्मेलन का भी आयोजन होने जा रहा है. ऐसे में इस साल का यह आयोजन कई मामलों में खास बनेगा. वैसे तो फ्लावर शो का शुभारंभ 29 दिसंबर से होगा, मगर इस शो में प्रदर्शित करने वाले एक्जिबिटर्स की जजिंग 28 दिसंबर शुक्रवार को हुई. कुदरत के कद्रदानों के साथ ही बागवानी करने वालों के लिए भी यह आयोजन यादगार और शानदार होगा. इस साल फूलों का दीदार करने वालों की संख्या 80 हजार पार कर सकती है. पिछले साल यह संख्या 70 हजार के करीब थी.
30 को ही पुरस्कार वितरण समारोह
हॉर्टिकल्चरल सोसायटी जमशेदपुर की ओर से होने वाले इस फ्लावर शो का आयोजन चार दिन यानि 29 दिसंबर से लेकर एक जनवरी के बीच होगा. अखिल भारतीय गुलाब सम्मेलन का आयोजन दो रोज 29-30 दिसंबर को होगा. गुलाब सम्मेलन के चलते इस साल पुरस्कार वितरण समारोह 30 दिसंबर को ढ़ाई बजे होगा, जिसके मुख्य अतिथि टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन और विशिष्ट अतिथि डीसी अनन्य मित्तल होंगे. 29 दिसंबर को अपराह्न तीन बजे टाटा स्टील के वीपीसीएस चाणक्य चौधरी प्रदर्शनी का उदघाटन करेंगे. गुलाब सम्मेलन का तकनीक सत्र तुलसी भवन बिष्टुपुर में जबकि गुलाब प्रदर्शनी गोपाल मैदान में होगी.
सर दोराब जी टाटा पार्क के बगल में रोज गार्डेन का होगा उदघाटन
अखिल भारतीय गुलाब सम्मेलन के अन्तर्गत इस साल सर दोराब जी टाटा पार्क के बगल में रोज गार्डेन का उदघाटन का हुआ. इस सम्मेलन के लिए जरूरी था कि उस शहर में रोज गार्डेन हो. पहले यह रोज गार्डेन जुबिल पार्क में हुआ करता था, लेकिन वहां पर डायमंड स्ट्रक्चर के लगने के बाद रोज गार्डेन को बंद कर दिया गया था. अब टाटा स्टील के प्रयास से सेक्रेड हॉर्ट कॉन्वेंट के सामने रोज गार्डेन को बनाया गया है.
रतन टाटा की याद में इंडियन रोज फेडरेशन रोज स्पेसीमैन रिलीज करेगा
इस साल इंडियन रोज फेडरेशन की ओर से रतन टाटा की याद में एक रोज स्पेसीमैन रिलीज किया जाएगा. बाद में यह रोज, सेक्रेड हॉर्ट कॉन्वेंट के सामने बने रोज गार्डेन में रखा जाएगा.
कार्यक्रम में विविध आयोजन
इस कार्यक्रम में फूलों की असाधारण विविधता प्रदर्शित की जाएगी, जिसमें गुलाब पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जो देश भर के बागवानी विशेषज्ञों की कलात्मकता और समर्पण को उजागर करेगा. उपस्थित लोग शानदार पुष्प प्रदर्शन, सूचनात्मक कार्यशालाओं और क्षेत्र के विशेषज्ञों से जुड़ने का मौका पा सकते हैं. इस साल का थीम है-चारों तरफ़ गुल और गुलाब है, जमशेदपुर में आई बहार है. गुलाब सम्मेलन में पुणे, नागपुर, महाराष्ट्र, दिल्ली, राउरकेला, रांची, दुर्गापुर, कोलकाता के प्रकृति प्रेमी आ रहे हैं. प्रसिद्ध बागवानी विशेषज्ञों द्वारा संचालित इंटरैक्टिव सत्र और कार्यशालाओं के साथ ही सर्वश्रेष्ठ फूलों, व्यवस्थाओं और पुष्प कला के लिए प्रतियोगिताएं होंगी. 30 नर्सरी और 16 ऑक्टोजेन हैंगर आपकी सभी बागवानी आवश्यकताओं को पूरा करेंगे. साथ ही 10 फ़ूड स्टॉल होंगे. उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम फूलों की सुंदरता और महत्व का जश्न मनाता है. साथ ही टिकाऊ बागवानी और भूनिर्माण प्रथाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाता है. यह हमारे शहर की फूलों की खेती की कला को संरक्षित करने और बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है.
यह भी जानिए
1.फ्लावर शो का समय सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक होगा
2.इस साल भी प्रवेश शुल्क 10 रूपए होगा. इसी प्रवेश शुल्क के आधार पर फ्लावर लवर्स, तुलसी भवन बिष्टुपुर में होने वाले गुलाब सम्मेलन में भी जा सकेंगे.
3.30 दिसंबर को स्कूली बच्चों की सिट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता होगी
4.29 और 30 दिसंबर की शाम को सांस्कृतिक आयोजन होंगे.
5.मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी होगी
6.30-31 दिसंबर को गोपाल मैदान में तकनीक सत्र होंगे, जो गुलाब पर आधारित होंगे,
7.तीन हजार से ज्यादा गुलाब के फूल प्रदर्शित किए जाएंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।