उदित वाणी, जमशेदपुर: बर्मामाइंस स्थित बीपीएम मध्य विद्यालय में एक बार फिर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। यह घटना शुक्रवार की रात उस समय हुई जब विद्यालय अवकाश पर था। चोरों ने विद्यालय के कक्षा से सीलिंग पंखे खोलकर चोरी कर लिये।
बताया गया कि इससे पहले भी 24 मई को विद्यालय के निर्माणाधीन शौचालय से चोरों ने तीन बेसिन, नल, दरवाजे की कुंडी समेत कई अन्य सामान चुरा लिये थे। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से विद्यालय प्रबंधन परेशान है। विद्यालय प्रबंधन ने इस संबंध में बर्मामाइंस थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
इस मामले में जनता दल (यूनाइटेड) बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार ने भी नाराजगी जताई है। उन्होंने इस संबंध में सिटी एसपी जमशेदपुर से बात की और कहा कि बीपीएम विद्यालय में पूर्व विधायक सरयू राय की विधायक निधि से शौचालय निर्माण कराया जा रहा है, जिसे असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया है और निर्माण सामग्री की चोरी की गई है।
बबलू कुमार ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में बार-बार चोरी होना दुर्भाग्यपूर्ण है और यह स्थानीय प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि चोरी की घटना के पीछे के दोषियों की पहचान कर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो जद (यू) बर्मामाइंस मंडल आंदोलन करने को बाध्य होगा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।