उदित वाणी घाटशिला : झारखंड में पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Chunav 2022) के पहले चरण में राज्य के 21 जिलों में स्थित अनुमंडल मुख्यालय में काउंटिंग आज से शुरू हुई.
घाटशिला अनुमंडल में मतगणना सुबह 8:00 बजे से जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय घाटशिला में 61 काउंटिंग टेबल पर शुरू हुई. मतगणना स्थल पर घाटशिला प्रखंड के लिए दो कक्षों में 32 ,मुसाबनी के लिए 27, डुमुरिया के लिए 27 और गुड़ाबंदा के लिए 25 टेबल लगाए गए हैं प्रत्येक मतगणना का समय लगभग आधा घंटा होगा जो कि 8-13 राउंड मे होगा.
अभी तक घाटशिला प्रखंड के बड़ा ख़ुर्शी पंचायत से
हरिपदों सिंह मैं बसंती सिंह को पराजित कर मुखिया का पद हासिल किया बघुडिया पंचायत से पबिता सिंहऔर गुड़ाबंदा प्रखंड के गुड़ाबंदा पंचायत से फुलमनी मुर्मू मुखिया पद के लिए निर्वाचित हुई है।
पंचायत निर्वाचन के पहले चरण में 14 मई 2022 को घाटशिला मुसाबनी डुमरिया और गुड़ाबंदा प्रखंड के लिए मतदान हुआ था.
काउंटिंग के साथ टाइम-टू-टाइम वचक्रवार प्रखंड स्तर पर मतगणना से संबंधित सूचना दी जा रही है।
मतगणना को लेकर सुबह से ही व्यापक प्रबंध किए गए है इसके लिए घाटशिला कॉलेज रोड को बंद कर दिया गया है लोगों को वैकल्पिक मार्ग से आने जाने की हिदायत दी जा रही है। प्राप्त संख्या में मतगणना कर्मी को लगाया गया है और मतगणना की निगरानी रखने के लिए स्वयं अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे है
मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. मतगणना हॉल के अंदर प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि के अलावा दूसरे व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति नहीं है. मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल फोन अथवा पान गुटखा मना है गैर-कानूनी कार्य करने वालों पर नियमानुसार कारवाई की जाएगी .
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।