उदित वाणी, जमशेदपुर : जुगसलाई की नेहा शारदा (जाजोडिया) की कहानी आपदा को अवसर बनाने की शानदार मिसाल है. बंगलुरू में बतौर सीए का काम करने वाली नेहा 2020 में कोरोना काल में मां बनी.
छह माह की छुटि्टयों के बाद जब वह वापस काम पर लौटी, तो उनकी सबसे बड़ी चिंता अपनी छह माह की बच्ची के लिए पौष्टिक आहार थी. नेहा ने बाजार के बेबी फूड की बजाय घरेलू नुस्खे को आजमाया.
उन्होंने 13 खाद्यानों को मिलाकर बेबी पाउडर बनाया, जो पूरी तरह से प्राकृतिक था और इसमें किसी भी तरह का कोई प्रेजर्वेटिव इस्तेमाल नहीं किया गया था. नेहा ने देखा कि उनकी बच्ची इस पाउडर को न केवल बड़े आराम और चाव से (पानी में मिलाकर) खा रही है बल्कि उसका हेल्थ भी बेहतर होने लगा.
धीरे धीरे नेहा ने इसकी जानकारी अपने जान-पहचान वालों को दी. कई यंग मदर ने जब इस पाउडर का इस्तेमाल किया तो इसकी मांग बढ़ने लगी. आखिरकार नेहा ने इस हेल्दी फूड को मार्केट करने और बेचने का फैसला लिया. नेहा के भाई निखिल शारदा ने इसमें मदद की.
अगस्त 2021 में बेचने का फैसला
निखिल कहते हैं-अगस्त 2021 में हमने इसे घर में ही ढ़ाई सौ के पैकेट में बेचना शुरू किया. सोशल मीडिया पर इसका प्रचार होने से इसकी मांग देश भर से आने लगी. फिर मैं और दीदी नेहा ने इसे अपना स्टार्ट अप बनाने का फैसला किया.
हमने इसे कंपनी एक्ट में रजिस्ट्रेशन कराकर इसे अमेजन, बिग बास्केट और रिलायंस समेत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचना शुरू किया. साल भर के अंदर हमारा कारोबार एक से दो करोड़ तक पहुंच गया. शून्य से शुरू हुआ यह कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. झारखंड का पहला स्टार्ट अप है जो इतने कम समय में सफल रहा है.
नेहा ने जॉब छो़डा
बकौल निखिल, अब दीदी ने अपना जॉब को छोड़ कर स्टार्ट अप में ही लग गई है. एक तरह से बहन और भाई ने इसे चलाना शुरू कर दिया है. हमने धारा फूड प्रोडक्ट्स नाम से कंपनी शुरू की है.
6 माह के बच्चों के प्रोडक्ट्स प्रथम आहार के अलावा सभी आयु वर्ग के लिए सादा, चुकंदर और पालक के स्वाद में मल्टीग्रेन चिला मिक्स उत्पाद भी बाजार में लाया, जिसका रिस्पांस काफी अच्छा है.
हम चिला मिक्स को मिलेट बेस्ड रखे हैं, क्योंकि झारखंड में रागी की खेती ज्यादा होती है. नेहा बताती है-हम कोई वैसा करिश्मा नहीं किए है, जो दादा-दादी-नाना नानी के घरेलू नुस्खे थे, उसे ही इस उत्पाद का यूएसपी बनाया है.
एक फाउंडर नीति सिंघल में शार्क टैंक फेम ट्वी
कंपनी का नाम:- धारा फूड प्रोडक्ट
ब्रांड:- 6 महीने और उससे अधिक के बच्चों के लिए प्रथम आहार
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।