सामाजिक कार्यों में कंपनी अग्रिम भूमिका में है: गंगाधर बाजपेई
उदित वाणी कांड्रा : कांड्रा स्थित नीलांचल आयरन एण्ड पावर लिमिटेड कंपनी की ओर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय रघुनाथपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन डुमरा पंचायत की मुखिया पियो हांसदा ने किया।
शिविर में दो सौ से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया गया। इसमें 200 लोगों को आवश्यक दवाइयां एवं चिकित्सा संबंधित सलाह दी गयी। इस अवसर पर कंपनी के मानव संसाधन एवं कार्मिक विभाग के वरीय महाप्रबंधक गंगाधर बाजपेयी ने लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की। कहा कि समय पर छोटी बीमारी का भी इलाज नहीं होने पर वह गंभीर रूप धारण कर लेती है। पैसे के अभाव में लोग समय पर छोटी बीमारियों का इलाज नहीं करा पाते हैं।
उन्हें आगे चलकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सीएसआर के तहत समाज के विकास में कंपनी की ओर से किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। मौके पर कंपनी के एचआर पदाधिकारी रवि सिंह, विकास चौधरी, विजय साहू. कंपनी के यूनियन महामंत्री तपन कुमार मंडल, उपाध्यक्ष राजा टूडू कोषाध्यक्ष बुदेश्वर मंडल, सह सचिव भीम मांझी वही स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर निर्जला झा और डॉक्टर बीसी महतो एवं कई गणमान्य मौजूद रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।