जमशेदपुरः टेल्को स्थित लोयोला स्कूल में स्वीप (SVEEP) के सहयोग व संयुक्त भागीदारी से मतदाता जागरूकता अभियान साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य ‘आपकी आवाज आपका वोट’ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना था। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित प्राचार्य चरनजीत ओसन, प्रशासक फादर जेरी डिसूजा और SVEEP कोषांग राजू झा, डी पी एम, ज़िला परिषद, इफ़्तिकार आलम एवं अमित टेटे DMLH, JSLPS द्वारा साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
लोयोला स्कूल टेल्को के कक्षा 5 वीं से 9वीं तक के छात्रों और शिक्षकों के साथ -साथ गुलमोहर, वैली व्यू व चिन्मया स्कूल के छात्रों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।
प्राचार्य चरनजीत ओसन, प्रशासक फादर जेरी डिसूजा ने इस साइक्लोथॉन के प्रतिभागी स्कूलों का आभार व्यक्त किया। सभी प्रमुख विभागों के संयुक्त प्रयास से आयोजित यह साइकलोथॉन विभिन्न रास्तों से होकर गुजरा। इस दौरान सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम किए गए थे। यह साइक्लोथॉन विभिन्न रास्तों से होते हुए वापस लोयोला स्कूल पहुंच कर समाप्त हुआ। इस दौरान सभी ने आम जनता को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया। रैली के दौरान मतदाता जागरूकता से जुड़े स्लोगन और बैनर ने लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया। यह आयोजन न केवल स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने का प्रयास है, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक बनने के हमारे कर्तव्य का भी प्रतीक है।
इस दौरान बच्चों ने “मम्मी पापा को बताइए 13 तारीख को वोट करें” जैसी नारेबाजी भी की। उपस्थित 18वर्ष से अधिक के व्यक्ति व शिक्षकों ने मतदाता प्रतिज्ञा ली।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।