- सचिव के चुनाव में अधिकारी की हार, चार पुरूष और चार महिला कमेटी मेंबर्स जीते
- जानिए सोसायटी की नई टीम में कौन हुआ शामिल
उदित वाणी, जमशेदपुर: एशिया की सबसे बड़ी को-ऑपरेटिव सोसायटी के चुनाव में इस साल जबर्दस्त उलटफेर दिखा है. सोसायटी के इस रिजल्ट को प्रबंधन के प्रति रेफरेंडम (जनमत संग्रह) के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि सोसायटी के इतिहास में पहली बार किसी अधिकारी को हार का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी के कर्मचारी रूद्र प्रताप सिंह ने 437 वोटों के अंतर से अमितेश पांडेय को हराया है. रूद्र प्रताप सिंह को इस चुनाव में 2384 वोट और अमितेश पांडेय को 1947 वोट मिला है. तीन पदाधिकारियों में से दो पदाधिकारी-अध्यक्ष पद के लिए मनीष वर्मा और कोषाध्यक्ष के लिए अभिषेक अग्रवाल का पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. मानद सचिव को लेकर अमितेश पांडेय पहली बार चुनावी जंग में फंसे थे और आखिर में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
जीतने वाले पुरूष कमेटी मेंबर्स
सोसायटी के दस कमेटी मेंबरों में से चार पुरूष कमेटी मेंबर्स और छह महिला कमेटी मेंबर्स का चुनाव हुआ है.. पुरूष कमेटी मेंबरों के चुनाव में कुल 4443 वोट पड़े. पुरूषों में जीतने वाले कमेटी मेंबर्स हैं
नाम वोट मिलें
1.अश्विनी तिवारी-1491
2.विष्णु कुमार-1375
3.जितेंद्र सिंह – 1175
4.अनुप सिंह – 1150
चार सामान्य श्रेणी की महिलाएं बनी कमेटी मेंबर्स
10 कमेटी मेंबरों में से 6 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई थी, जिसमें दो सीटें एससी-एसटी के लिए हैं. एससी-एसटी के दो सीट के लिए केवल दो आवेदन ही आए हैं. सामान्य श्रेणी की चार महिला पदों के लिए रिंकी गुप्ता, इंदू कुमारी, लवी शर्मा, रागिनी कुमारी, सीमा सिंह और भारती रानी मैदान में थी.
सामान्य श्रेणी की महिलाएं (जीतने वाली)
नाम वोट
1.रागिनी कुमारी 2110
2.लवी शर्मा 2071
3.इंदू कुमारी 1905
4.भारती रानी 1845
दो एससी-एसटी महिला उम्मीदवार निर्विरोध
सोसायटी के चुनाव में 10 कमेटी मेंबरों में से दो महिला (एससी-एसटी) के लिए आरक्षित सीटों पर आर हेम्ब्रम और सुमिता सिंह का पहले ही चुनाव हो चुका था. उल्लेखनीय है कि चुनाव अधिनियम के तहत कुल कमेटी मेंबरों की आधी सीटें महिलाओं के लिए होगी. इन आधी सीटों में दो सीटें एससी-एसटी महिलाओं के लिए रखी गई है.
सुबह 6 बजे मिला प्रमाण पत्र
सोसायटी के चुनाव में जीतने वाले उम्मीदवारों को सुबह 6 बजे प्रमाण पत्र मिला. पूरी रात मतगणना हुई. सबसे पहले रात सवा ग्यारह बजे सचिव का रिजल्ट आया. उसके बाद महिला कमेटी मेंबरों की मतगणना हुई. अंत में पुरूष कमेटी मेंबरों का रिजल्ट आया.
70 फीसदी वोट पड़ें
इस बार 70 फीसदी के करीब वोट पड़े हैं. टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा. कंपनी परिसर में मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच हुआ. वोटिंग को लेकर 15 बूथ बनाए गये थे. सरकारी चुनावी पदाधिकारी के तहत मतदान सम्पन्न हुआ.
कौन है अभी चुनाव मैदान में
1.अध्यक्ष पद
उम्मीदवार-मनीष वर्मा (निर्विरोध)
2.मानद सचिव
उम्मीदवार-अमितेश पांडेय (हारे) और रूद्र प्रताप सिंह (जीते)
3.मानद कोषाध्यक्ष
उम्मीदवार-अभिषेक अग्रवाल (निर्विरोध)
कमेटी मेंबर्स (कुल पद-10)
जीते पुरूष उम्मीदवार– अश्विनी तिवारी, विष्णु कुमार, जितेंद्र सिंह और अनुप सिंह
सामान्य महिला- इंदू कुमारी, लवी शर्मा, रागिनी कुमारी, भारती रानी
एससी-एसटी- आर हेम्ब्रम और सुमिता सिंह.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।