उदित वाणी, रांची: अपने चार सूत्री मांगों को लेकर राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के हजारों शिक्षक 19 नवंबर को सीएम आवास का घेराव करेंगे. अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षकों को सुबह 11 बजे मोरहाबादी मैदान में जुटने का आहवान किया गया है और कहा गया है कि दोपहर 12 बजे मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका से रैली के रूप में प्रस्थान करके कचहरी, राजभवन होते हुए मुख्यमंत्री आवास जायेंगे और सीएम आवास का घेराव करेंगे.
संघ के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद के अनुसार सीएम आवास घेराव को लेकर सभी तरह की आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पक्षपात एवं उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण शिक्षक संघ द्वारा आंदोलन की घोषणा की गई है.
राकरण सचिवालय कर्मियों की भांति करने, अंतर जिला स्थानांतरण नियमावली में आवश्यक संशोधन कर इसे सरल बनाने और शिक्षकों को लिपिकीय तथा गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने की मांग की गई है. नसीम अहमद ने कहा कि सीएम आवास घेराव कार्यक्रम के बाद भी अगर संघ की मांगें पूरी नहीं की गई, तो 17 दिसंबर से मुख्यमंत्री आवास के समक्ष अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया जायेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।