उदित वाणी, जमशेदपुर: नई दिल्ली स्थित डीएवी, सेंटर ऑफ एकेडमिक एक्सीलेंस के तत्वावधान में आज डीएवी एन.आई.टी. आदित्यपुर में झारखंड ए जोन, जमशेदपुर संभाग में दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में डीएवी गुवा, चिड़िया, नोआमुंडी, झींकपानी, बहरागोड़ा, ललपनिया, दुग्धा और एन.आई.टी. आदित्यपुर के शिक्षक सम्मिलित हुए.
शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी और उद्घाटन कार्यक्रम
इस अवसर पर डीएवी चिड़िया के प्राचार्य शिव नारायण सिंह, डीएवी बहरागोड़ा के अनूप कुमार, डीएवी झींकपानी के विवेकानंद घोष, डीएवी दुग्धा के प्रसन्नजीत पाल, डीएवी ललपनिया के आकाश सिन्हा और अन्य प्राचार्य उपस्थित रहे. उद्घाटन समारोह के दौरान शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
नई शिक्षा नीति और नैतिक शिक्षा पर जोर
इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि सहायक रीजनल ऑफिसर ओपी मिश्रा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में नई शिक्षा नीति में हुए बदलावों और योजना की जानकारी शिक्षकों के लिए अनिवार्य है. उन्होंने शिक्षकों से यह आग्रह किया कि वे अपने ज्ञान को लगातार अद्यतन रखें और बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ वर्तमान परिवेश के बारे में भी जागरूक करें. मिश्रा ने बच्चों के मानसिक और नैतिक विकास पर भी बल दिया और कहा कि बच्चों को अच्छे इंसान बनाने के लिए नैतिक मूल्यों की शिक्षा अत्यंत आवश्यक है.
विविध विषयों पर प्रशिक्षण
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को विभिन्न विषयों जैसे अंग्रेजी, हिंदी, विज्ञान, संस्कृत, कंप्यूटर, समाजिक विज्ञान आदि की विशेष ट्रेनिंग दी गई. इस प्रशिक्षण से लगभग 250 शिक्षक लाभान्वित हुए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।