उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर मंगलवार शाम को एक दर्दनाक हादसे में चक्रधरपुर के झुमका मोहल्ला निवासी राजकमल मिश्रा (53) की जान चली गई. वे हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस पर चढ़ने का प्रयास कर रहे थे, तभी अचानक फिसलकर रेलवे लाइन पर गिर गए. हादसे में उनका एक पैर पूरी तरह से कट गया, जबकि दूसरा पैर आधा कट गया.
हादसे का विवरण:
राजकमल मिश्रा चक्रधरपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुदाहातु में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. वर्तमान में वे सुरबुडा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय आराहांगा में प्रतिनियुक्त थे. मंगलवार को वे पारिवारिक कार्य से जमशेदपुर आए थे और चक्रधरपुर लौटने के लिए गीतांजलि एक्सप्रेस पकड़ने जा रहे थे. ट्रेन चल चुकी थी, लेकिन उन्होंने तेज रफ्तार में चढ़ने की कोशिश की, इसी दौरान वे फिसल गए.
इलाज के दौरान हुई मौत:
हादसे के बाद तत्काल स्टेशन पर मौजूद रेलवे कर्मियों ने उन्हें एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. गंभीर हालत के कारण उन्हें टीएमएच रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
परिवार में शोक की लहर:
राजकमल मिश्रा बिहार के बेगूसराय जिले के निवासी थे. उनके निधन से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. वे अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए हैं. हादसे की खबर सुनते ही दर्जनों परिजन टीएमएच अस्पताल पहुंचे.
रेलवे सुरक्षा पर सवाल:
यह हादसा एक बार फिर रेलवे सुरक्षा नियमों और चलती ट्रेन में चढ़ने के खतरों को उजागर करता है. रेलवे प्रशासन और यात्रियों दोनों को इस दिशा में सतर्क रहने की आवश्यकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।