the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: स्थानीय आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, जमशेदपुर में पिछले दिनों टाटा टेक्नोलॉजीज ने प्लेसमेंट ड्राइव चलाया.
ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट हेड डॉ विक्रम शर्मा ने बताया कि कॉलेज के मेकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच एवं कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग ब्रांच में लगभग 70 छात्रों ने हिस्सा लिया कई राउन्ड चले चयन प्रक्रिया में अंतिम चरण में तीन छात्रों का चयन किया.
चयनित छात्रों का कार्यस्थल पुणे, बंगलोर या मुम्बई हो सकता है. 4.65 लाख सलाना पैकेज पाकर सभी चयनित छात्र प्रसन्न हैं. चयनित छात्रों ने कहा कि यह हमारे जीवन का सपना पूरा होने के जैसा है.
संस्थान के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने चयनित छत्रों दिपीका सोनी, हर्ष कुमार एवं विशाल कुमार को बधाई देते हुए कहा कि यह नौकरी आपके जीवन का लैंडमार्क साबित होगा. अन्य छात्रों को भी इसी प्रकार से मेहनत करने को कहा.
प्राचार्य प्रो ( डॉ) राजेश कुमार तिवारी ने इतनी बड़ी कम्पनी में बच्चों के चयन पर कहा कि यह छात्रों एवं शिक्षकों के कठिन परिश्रम का फल है. कम्पनी से सम्बन्धित विवरण देते हुए डॉ शर्मा ने बताया कि टाटा टेक्नोलॉजीज ग्लोबल इंजीनियरिंग एवं प्रोडक्ट डवलपमेंट डीजीटल एमएनसी कम्पनी है.
इस प्लेसमेंट के सम्पादन में प्रो अतुल कुमार एवं प्रो अभिलाष घोष का योगदान रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<