- जमशेदपुर में 5 पार्कों और 26 चौराहों को सजाया गया है
- संस्थापक दिवस को लेकर मिलेंगे कई उपहार-पालतू कुत्तों के शवदाह गृह के साथ टीएमएच में स्पाइन क्लिनिक और स्ट्रोक यूनिट का होगा उदघाटन
उदित वाणी, जमशेदपुर: संस्थापक दिवस (थर्ड मार्च) को लेकर होने वाले आयोजनों पर से पर्दा उठ गया है. शुक्रवार शाम को सेंटर फॉर एक्सीलेंस में टाटा स्टील के वीपी (कारपोरेट सर्विसेस) चाणक्य चौधरी, टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक रितुराज सिन्हा और जीएम टाउन सर्विसेस आरके सिंह ने बताया कि इस साल भी पिछले साल की तरह जुबिली पार्क समेत शहर में विद्युत सज्जा के साथ ही विभिन्न पार्क और हेरिटेज बिल्डिंग को सजाया गया है. 2023 से हमारी कोशिश है कि जुबिली पार्क के साथ ही शहर के दूसरे हिस्सों को भी सजाया जाय, ताकि लोग अपने क्षेत्र में भी लाइटिंग और सजावट का आनंद उठा सके. इससे जुबिली पार्क में आने वाले ट्रॉफिक का लोड कम होगा. चौधरी ने बताया कि टाटा स्टील के सामने मौजूद वैश्विक चुनौतियों के बावजूद हम इस उत्सव को फीका नहीं होने दे रहे. बल्कि इस बार हमने लाइटिंग पर ज्यादा फोकस किया है. बदलते भू राजनीतिक परिस्थिति में कंपनी के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए जरूरी है कि कंपनी कॉस्ट इफिक्टिव और इफिशिएंट बनें.
पोस्टल पार्क के आयोजन को लेकर ट्रॉफिक की आवाजाही रहेगी
टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक रितुराज सिन्हा ने बताया कि इस साल थर्ड मार्च को पोस्टल पार्क बिष्टुपुर में होने वाले आयोजन को लेकर ट्रॉफिक को नहीं रोका जाएगा. शहरवासियों के फीडबैक के आधार पर यह फैसला लिया गया है ताकि किसी को परेशानी नहीं हो.
कौन होंगे इस समारोह के आकर्षण
टाटा स्टील के वीपीसीएस चाणक्य चौधरी ने बताया कि अभी तक टाटा संस के चेयरमैन एन चन्द्रशेखरन के आने का कन्फर्मेशन है. नोएल टाटा के आगमन को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि अभी हम कुछ नहीं कह सकते.
क्या है इस साल का थीम
टाटा स्टील 3 मार्च 2025 को अपने संस्थापक जमशेदजी नुसरवानजी टाटा की 186वीं जयंती मना रहा है. इस वर्ष के संस्थापक दिवस का विषय बाजार, प्रौद्योगिकी और लागत में नेतृत्व है. कंपनी का कहना है कि ग्राहकों की जरूरतों को प्राथमिकता देने और वैश्विक लागत नेतृत्व हासिल करने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं. हर साल टाटा स्टील, अन्य टाटा समूह की कंपनियों के साथ संस्थापक की जयंती और सामुदायिक कल्याण को केंद्र में रखते हुए औद्योगिक भविष्य के उनके दृष्टिकोण का जश्न मनाती है. उल्लेखनीय है कि जेएन टाटा ने 1870 के दशक में मध्य भारत में एक कपड़ा मिल से अपनी उद्यमशीलता यात्रा शुरू की थी. उनके दृष्टिकोण ने भारत में इस्पात और बिजली उद्योग को प्रेरित किया, तकनीकी शिक्षा की नींव रखी और देश को औद्योगिक देशों की श्रेणी में शामिल होने में मदद की. जमशेदपुर वर्क्स में होने वाले संस्थापक दिवस समारोह को कर्मचारियों के लिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
संस्थापक दिवस पर होने वाली गतिविधियां
1. 1 मार्च को आधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ नए प्रेम ज्योति प्रांगण स्कूल का उद्घाटन. टाटा स्टील फाउंडेशन ने प्रेम ज्योति प्रांगण स्कूल के लिए एक नए भवन के निर्माण के लिए धन दिया है, जो एक आधुनिक और टिकाऊ शिक्षण वातावरण प्रदान करता है.
2. जमशेदपुर के पहले पालतू शवदाह गृह का उद्घाटन 1 मार्च को किया जाएगा. टाटा स्टील ने पालतू जानवरों के अवशेषों के निपटान के लिए एक सुरक्षित, स्वच्छ और संरचित विधि सुनिश्चित करते हुए पालतू जानवरों के मालिकों के लिए सम्मानजनक और पर्यावरणीय रूप से जिम्मेदार समाधान प्रदान करने वाले प्रतिष्ठान को वित्त पोषित किया है.
जुबिली पार्क में कब से होगी लाइटिंग
2 मार्च को टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन द्वारा जुबली पार्क में संस्थापक को श्रद्धांजलि के साथ वे विद्युत सज्जा का उदघाटन करेंगे. पार्क 3-5 मार्च तक नागरिकों के लिए खोला जाएगा.
पैदल यात्रियों के लिए शाम 5 से 10 बजे तक प्रवेश
जुबिली पार्क में पैदल यात्रियों की आवाजाही का समय 3 मार्च से 5 मार्च तक शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक होगा. प्रवेश के लिए तीन इंट्री गेट होंगे. ये हैं-साकची गेट, सीएफई गेट और निक्को पार्क गेट. पारसी गेट से केवल बाहर हुआ जा सकता है. रात 10 बजे से 11 बजे तक केवल रोशनी देखने के लिए वाहनों की आवाजाही की अनुमति होगी. वाहनों की इंट्री केवल सीएफई गेट से होगी. साथ ही निकासी भी यही से होगी.
देखने का मार्ग प्रतिमा क्षेत्र, पारसी गेट, साकची गेट, स्मृति उद्यान क्षेत्र और सीएफई गेट होगा.
लेजर शो चालू रहेगा
लेजर शो 3 मार्च 2025 से 5 मार्च 2025 तक चालू रहेगा. इसकी टाइमिंग होगी.
पहला शो – शाम 7 बजे शाम 7:30 बजे तक, दूसरा शो – रात 8 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक और तीसरा शो रात 09 बजे रात्रि 9:30 बजे तक.
पोस्टल पार्क में होगा समारोह
1.जमशेदपुर वर्क्स में संस्थापक दिवस समारोह 3 मार्च को पोस्टल पार्क बिस्टुपुर में होगा. चेयरमैन टाटा संस 3 मार्च, 2025 को संस्थापक को श्रद्धांजलि देंगे
2.स्पाइन क्लिनिक का उद्घाटन 4 मार्च 2025 को. स्पाइन क्लिनिक एक समर्पित मल्टी-स्पेशियलिटी क्लिनिक है जिसे जटिल रीढ़ की समस्याओं के व्यापक प्रबंधन के लिए डिज़ाइन किया गया है. स्पाइन क्लिनिक के अलावा स्ट्रोक यूनिट का उद्घाटन भी 4 मार्च 2025 को किया जाएगा. टीएमएच स्ट्रोक रोगियों के त्वरित मूल्यांकन और उपचार के लिए समर्पित स्ट्रोक यूनिट खोलने के लिए उत्साहित है.
ये गोलचक्कर रहेंगे रौशन
1. दोराबजी पार्क के पास लेडी गांधी गोलचक्कर
2. सीएच क्षेत्र गोलचक्कर
3. सेंटर प्वाइंट चौराहा
4. बेल्डीह चर्च चौराहा
5.आदित्यपुर खरकई ब्रिज चौराहा
6. आरडी टाटा गोलचक्कर
7. शांति हरि टॉवर के सामने द्वीप
8. बाग ए जमशेद गोलचक्कर
9. जुबली पार्क- साकची गेट गोलचक्कर
10. लिंक रोड चौराहा
11. एमडी टीएसएल राउंडअबाउट के पास पीएन बोस राउंडअबाउट
12. कदमा रंकिणी मंदिर चौराहा
13. टिनप्लेट गोलचक्कर
14. आरएमसीई चौराहा
15. बेल्डीह चर्च चौराहा
16. टीएमएच गोलचक्कर
17. रीगल राउंडअबाउट
18. साकची गोलचक्कर
19. पिगमेंट राउंडअबाउट
20. पोस्टल पार्क चौराहा
21. टाटा स्टील यूआईएसएल राउंडअबाउट
22. गणेश पूजा मैदान चौराहा
23. फ़्लैटलेट गोलचक्कर
24. जमशेदपुर स्कूल ऑफ आर्ट्स के पास केएस लिंक रोड गोल चक्कर।
25. वोल्टास राउंडअबाउट
26. एग्रिको राउंडअबाउट
इन विरासत भवनों की होगी रोशनी
1. टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय
2. क्लॉक टॉवर (गोलमुरी गोल्फ कोर्स)
3. जुस्को श्रमिक यूनियन (जेएसयू) कार्यालय
4. डीसी एवं एसएसपी कार्यालय
5. टीएमएच
6. चमरिया गेस्ट हाउस
7. टाटा स्टील यूआईएसएल कॉर्पोरेट कार्यालय
8. उत्कृष्टता केंद्र (सीएफई) सामने का भाग
9. टाटा नगर रेलवे स्टेशन
10. आरडी टाटा इंस्टीट्यूट
11. टाटा पिगमेंट गेट
12. आशा की पाठशाला
13. पारसी मंदिर
ये पार्क होंगे रौशन
1. जुबली पार्क
2. दोराबजी टाटा पार्क
3. पोस्टल पार्क
4. बिरसा मुंडा पार्क
5. सेंटेनरी पार्क (टिनप्लेट)
संस्थापक दिवस पर खेल आयोजन
संस्थापक दिवस पर इस वर्ष दो दिनों के लिए 2 और 3 मार्च को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच खेल आयोजन होंगे. यह कार्यक्रम 31 विविध आयोजनों में भाग लेने वाले लगभग 350 प्रतिभागियों को एक साथ लाएगा, जिनमें ट्रांसपर्सन, विशेष रूप से विकलांग बच्चों, कॉर्पोरेट अधिकारियों, समूह कंपनियों के यूनियन समिति के सदस्यों, प्रशिक्षण केंद्रों, फीडर केंद्रों और अकादमियों की गतिविधियां शामिल हैं. समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीईओ एवं एमडी होंगे. वरिष्ठ अधिकारियों की भागीदारी के लिए रस्साकशी, रिले, गोल्फ पुटिंग और एरो शूटिंग जैसे कार्यक्रमों की व्यवस्था की गई है. 3 मार्च को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, सर जहांगीर गांधी चैलेंज कप, लेडी जहांगीर गांधी चैलेंज कप, सर्वश्रेष्ठ एथलीट-प्रशिक्षण केंद्र और आईडी स्पर्धाओं की विजेता टीम को सम्मानित किया जाएगा. समापन समारोह के लिए सभी प्रशिक्षण केंद्रों और अकादमियों के प्रशिक्षुओं द्वारा प्रेम ज्योति स्कूल के बैंड के साथ मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।