2030 तक सौ फीसदी रिन्यूएबल इनर्जी का होगा इस्तेमाल, टाटा पावर के साथ करार
उदित वाणी, जमशेदपुर: सस्टेनेबल मैन्युफैक्चरिंग (स्थायी उत्पादन) की दिशा में टाटा ग्रुप की प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए देश के प्रमुख ऑटो निर्माता टाटा मोटर्स और टाटा पावर ने एक पावर परचेज एग्रीमेंट (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं.
इस अनुबंध के तहत टाटा मोटर्स के जमशेदपुर स्थित कमर्शियल वाहनों की फैक्ट्री में टाटा पावर द्वारा 7.25 एमडब्ल्यूपी (मेगावाट पीक) की ऑनसाइट सोलर परियोजना विकसित की जाएगी.
यह परियोजना टाटा मोटर्स द्वारा अपनी फैक्ट्री में नवीकरणीय ऊर्जा की क्षमता बढ़ाने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम होगा. इस परियोजना के साथ टाटा मोटर्स की जमशेदपुर स्थित फैक्ट्री की ऑनसाइट सौर ऊर्जा के उत्पादन की क्षमता 14 एमडब्ल्यूपी पहुंच जाएगी, जिससे 442 मिलियन यूनिट हरित ऊर्जा (ग्रीन इलेक्ट्रिसिटी) का उत्पादन होगा. इससे कार्बन उत्सर्जन में 3.5 लाख टन की कटौती होगी, जो 5.6 लाख पेड़ लगाने के बराबर है.
ग्रीन हाउस गैस को करने की हमारी पहल
टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट के हेड विशाल बादशाह ने कहा कि नेट जीरो उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन में लगातार कटौती करने का प्रयास कर रहे हैं. इस अनुबंध से हमने सस्टेनेबिलिटी को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है.
इसके लिए हम अपने प्लांट में उपयोग की जाने वाली बिजली में नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. हमें पूरा विश्वास है कि इससे एक स्वच्छ और हरे-भरे भविष्य की दिशा में हमारी यात्रा और मजबूत होगी.
टाटा पावर में न्यू बिजनेस सर्विसेज के प्रमुख गुरिंदर सिंह संधू ने कहा, “टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट का सौर ऊर्जा से संचालन करने के लिए टाटा मोटर्स और टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड की संयुक्त हरित पहल आरई 100 गोल्स को हासिल करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.”
2030 तक सौ फीसदी रिन्यूएबल इनर्जी
आरई 100 पर हस्ताक्षरकर्ता के तौर पर टाटा मोटर्स, अपने प्लांट के संचालन में 100 फीसदी नवीकरणीय ऊर्जा का प्रयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है. कंपनी ने इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए कदम उठाए हैं.
इसके लिए धीरे-धीरे प्लांट के संचालन में नवीकरणीय ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ाया जा रहा है. 2030 तक 100 फीसदी नवीकरणीय ऊर्जा हासिल करने के अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कंपनी ने जोश के साथ नवीकरणीय ऊर्जा प्राप्त करने की योजना बनाई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।