उदित वाणी,जमशेदपुर : शहर की कंपनियों ने उत्पादन में आई कमी के बाद शटडाउन और ब्लॉक क्लोजर लेना शुरू कर दिया है. टाटा मोटर्स पिछले कुछ सप्ताह से क्लोजर ले रही है. इसकी वजह डिमांड की कमी बताया जा रहा है.
टाटा मोटर्स के प्लांट हेड की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार जमशेदपुर प्लांट में 29 जुलाई शनिवार को ब्लॉक क्लोजर रहेगा. रविवार 30 जुलाई को साप्ताहिक अवकाश रहेगा और 31 जुलाई सोमवार को कंपनी खुलेगी. क्लोजर के दौरान का आधा वेतन कर्मचारियों की छुट्टी से समायोजित होगा और आधा वेतन प्रबंधन देगा. क्लोजर के दौरान जिन कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुलाया जाएगा, उन्हें अलग से नोटिस जारी किया जाएगा.
जो कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आएंगे, उनके लिए क्लोजर को छुट्टी मान लिया जाएगा. क्लोजर के आगे और पीछे कर्मचारियों को छुट्टी नहीं मिलेगी. टाटा कमिंस में दो दिन का फ्लैक्सी ऑफ टाटा मोटर्स को इंजन देने वाली टाटा कमिंस कंपनी ने भी 28 और 29 जुलाई को दो रोज कंपनी के आंशिक बंदी की घोषणा कर दी है.
जमशेदपुर प्लांट मैनेजर रामफल नेहरा की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार बिजनेस फ्लक्चुएशन के चलते दो रोज कंपनी को आंशिक रूप से बंद किया गया है. इस बंद के दौरान केवल जरूरी काम होगा. जिन कर्मचारियों को इस दिन काम पर बुलाया जाएगा, अगर वे नहीं आते हैं तो उन्हें उस दिन छुट्टी दे दी जाएगी. इन दोनों दिन काम करने वाले कर्मी अगले दो माह में कभी भी छुट्टी ले सकते हैं.
टिमकेन में एक सप्ताह का शटडाउन उधर, टिमकेन ने भी उत्पादन में कमी के चलते सप्ताह भर का शट डाउन घोषित कर रखा है. कंपनी ने 23 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक शटडाउन किया है. शटडाउन के बाद 31 जुलाई को कंपनी खुलेगी. बताया जा रहा है कि अभी केवल रेलवे के लिए बेयरिंग बनाने का काम चल रहा है. बाकी सारे विभाग बंद है. इस बंद के दौरान कर्मचारियों का आधा वेतन उनकी छुट्टी से समायोजित होगा, जबकि आधा वेतन प्रबंधन देगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।