उदित वाणी, जमशेदपुर: तीन स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 27 मई को होने वाले मतदान को लेकर टाटा कमिंस प्रबंधन ने गुरुवार को सर्कुलर जारी किया. प्रबंधन ने अपने सर्कुलर में कहा है कि जो कर्मी इस दिन वोट डालेंगे, उन्हें वोट देने की पर्ची दिखानी होगी, ताकि वे 60 दिन के अंदर एक दिन की छुट्टी ले सकें. जो कर्मचारी छुट्टी लेकर वोट डालने नहीं जाएंगे, उन्हें एक दिन का अवकाश नहीं मिलेगा. प्रबंधन ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा कर्मचारी इस चुनाव में वोट कर सकें.
अमूमन देखा जाता है कि चुनाव के नाम पर छुट्टी लेने वाले कर्मचारी वोट नहीं डालते. इसे देखते हुए टाटा कमिंस प्रबंधन ने शुक्रवार 27 मई को अवकाश घोषित कर दिया है. कंपनी की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि इस अवकाश की एवज में कर्मचारियों को संडे 29 मई को काम करना होगा. वैसे कर्मी जो 27 को वोट डालेंगे, उन्हें पर्ची दिखाने के 60 दिन के अंदर एक दिन की छुट्टी मिलेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।