उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के मानगो नगर निगम क्षेत्र में पेयजल संबंधित समस्याओं और शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है. इस टास्क फोर्स का उद्देश्य मानगो क्षेत्र में जल आपूर्ति समस्याओं का शीघ्र और प्रभावी समाधान करना है.
टीम का गठन और नेतृत्व
इस टास्क फोर्स की अध्यक्षता परियोजना निदेशक, आईटीडीए दीपांकर चौधरी करेंगे. टीम में उप नगर आयुक्त, मानगो नगर निगम, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, यांत्रिक प्रमंडल, जमशेदपुर और कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, आदित्यपुर को शामिल किया गया है. यह टीम पेयजल आपूर्ति की समस्याओं के समाधान के लिए आपसी समन्वय स्थापित करेगी.
समन्वय और शीघ्र निष्पादन
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने टास्क फोर्स को निर्देशित किया है कि वह मानगो नगर निगम क्षेत्र में पेयजल समस्याओं को शीघ्र और प्रभावी तरीके से हल करें. इस प्रयास से आम लोगों को बिना किसी विघ्न के पेयजल की सुविधा प्रदान की जा सकेगी.पेयजल संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए नागरिक 8603533700 (ए.ई.) पर संपर्क कर सकते हैं. यदि इस नंबर से संपर्क संभव न हो तो वरीय अधिकारी से 9263532141 पर संपर्क किया जा सकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।