उदित वाणी, जमशेदपुर: ईद उल फितर के मौके पर आजादनगर ईदगाह मैदान में हजारों श्रद्धालुओं ने नमाज अदा की. मदीना मस्जिद के खतीबो इमाम अब्दुल मलिक मिस्बाही के नेतृत्व में नमाज संपन्न हुई, जिसमें करीब 15,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया.
प्रशासनिक अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
नमाज के उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार, डीएसपी बच्चन देव कुजूर, आजाद नगर थाना प्रभारी चंदन कुमार और शिक्षिका सुचित्रा पॉल ईदगाह पहुंचे. उन्होंने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी और सौहार्द व भाईचारे के महत्व को रेखांकित किया.
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति रही. इनमें मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, आजाद नगर थाना शांति समिति के सदस्य मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर जहांजेब खान, मनीष कुमार और मोहम्मद तुफैल प्रमुख रूप से शामिल रहे.
इसके अलावा शाहिद परवेज, मदरसा दारुल किरत के फाउंडर चेयरमैन मुख्तार अहमद साफी, मकबूल आलम, मोहम्मद जावेद, मास्टर निजामुद्दीन, सोहेल अख्तर अंसारी, मोहम्मद फरहान और मोहम्मद फिरोज खान सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी सहभागिता की.
भाईचारे का संदेश
सभी उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दीं और गले मिलकर त्योहार की खुशियां बांटी. इस अवसर पर प्रेम, सौहार्द और एकता का संदेश दिया गया, जिससे समाज में आपसी सद्भाव और भाईचारे को बल मिला.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।