उदित वाणी, जमशेदपुर: डीबीएमएस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के छात्रों ने आज पुस्तक मेले का भ्रमण किया. मेले में छात्रों ने अपने शिक्षकों के साथ पुस्तकों को देखा, समझा और खरीदारी भी की.
पुस्तक संस्कृति से परिचित कराने के उद्देश्य से उन्हें राष्ट्रीय पुस्तक मेले में ले जाया गया. बीएड 2021-23 बैच के विद्यार्थियों के साथ प्राचार्य जूही समर्पिता, सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, गीता नटराजन, तमिल सल्वी, डॉ अरुण सज्जन, पामेला घोष दत्ता, कंचन तिवारी, अमृता चौधरी, मौसमी, गायत्री और पुस्तकालय अध्यक्ष निक्की सिंह भी थीं.
उन्हें सुधा मूर्ति, आर के नारायण, चेतन भगत आदि के अलावा संदीप मुरारका की कॉफी टेबल बुक जनजातीय व्यक्तित्व को छात्रों ने बहुत पसंद किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।