- अमृत महोत्सव में बिखरी भारत के लोक नृत्यों की खूशबू
- केन्द्रीय संचार ब्यूरो के तीन दिवसीय अमृत महोत्सव का आज होगा समापन
उदित वाणी, जमशेदपुर: केन्द्रीय संचार ब्यूरो गुमला और मास कम्युनिकेशन विभाग, करीम सिटी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आज़ादी के अमृत महोत्सव पर जारी तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी के दूसरे दिन करीम सिटी में फिट इंडिया पर विशेष सत्र आयोजित किया गया. इसके तहत विद्यार्थियों को जुडो कराटे सीखाई गई, ताकि वे इस अपने आत्म रक्षार्थ इस्तेमाल कर सके. प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज़ ने विद्यार्थियों को फिट इंडिया मूवमेंट में हिस्सेदार होने का आह्वान किया. विशिष्ट अतिथि झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के वाइस प्रेसीडेंट हरभजन सिंह ने कहा कि फिट इंडिया, भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है. सभी उम्र के लोगों को अपने शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए. साथ ही उन्होंने कराटे खेल की खूबियां विद्यार्थियों को बताई.
डेढ़ सौ विद्यार्थियों ने कराटे सीखा
कराटे के अंतर्राष्ट्रीय कोच एवं रेफरी नागेश्वर राव ने बच्चों को फिट इंडिया के तहत आत्मरक्षा के गुर सिखाए. अपने 20 छात्रों के साथ उन्होंने कराटे का प्रदर्शन किया और लगभग डेढ़ सौ छात्रों की उपस्थिति में उन्हें शारीरिक सुस्ती और फुर्ती के विषय में जागरूक किया. डेढ़ घंटे तक चले इस सत्र में सभी ने बेहद उत्साह से कराटे सीखा और किया. कार्यक्रम में करीम सिटी कॉलेज की विभागाध्यक्ष डॉ. नेहा तिवारी ने हरभजन सिंह को स्मृति चिन्ह, शॉल एवं पुष्पगुच्छ दे कर अभिनंदन किया. केंद्रीय संचार ब्यूरो की फील्ड पब्लिसिटी अधिकारी मेहविश रहमान ने नागेश्वर राव का स्मृति चिन्ह, शॉल एवं पुष्पगुच्छ दे कर अभिनंदन किया. कार्यक्रम में करीम सिटी कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग एवं एनसीसी के विद्यार्थियों ने विशेष रूप से भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सैयद साजिद एवं सैयद शाहजेब के साथ डॉ रश्मि कुमारी, तासीर शाहिद एवं बापी मुर्मू का योगदान रहा.
लोक नृत्य की खूशबू बिखरी
दूसरे दिन अमृत महोत्सव पर आधारित एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय भारत का लोकरंग था. विद्यार्थियों ने भारत के लोक नृत्य के इंद्रधनुषी रंग बिखेरे. राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड और बंगाल के नृत्यों की झांकी देखने को मिली. सूचना और प्रसारण मंत्रालय के गीत एवं नाटक प्रभाग के पंजीकृत दल द्वारा जनजातीय नृत्य प्रस्तुत किया गया. एकल नृत्य प्रतियोगिता के पुरस्कारों की घोषणा 22 दिसंबर को होगी.
आज होगा समापन
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन गुरुवार 22 दिसंबर को होगा. समापन समारोह में कोल्हान विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी पीके पाणि , जिरेन ज़ेवियर टोप्नो, हेड, ट्राइबल कल्चर एंड अर्बन सर्विसेज एवं शिक्षा निदेशक, करीम सिटी कॉलेज डॉ मोहम्मद जकरिया उपस्थित रहेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।