उदित वाणी, जमशेदपुर: बैंक ऑफ बड़ौदा प्रबंधन द्वारा अपने स्टाफ खास तौर पर साफ-सफाई का काम करने वाले कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग करने के फैसले के खिलाफ बैंक ऑफ बडौ़दा की यूनियन ने धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. इस आउटसोर्सिंग के विरोध में बैंक ऑफ बड़ौदा की सभी यूनियनस इकट्ठी होकर 30 मई को एक दिन की हड़ताल पर जा रही हैं. इसमें सभी यूनियन जिसमें एआईबीइए, एनसीबीई, एनओबीडब्ल्यू और बेफी संयुक्त रुप से भाग लेंगी. पहले चरण में 17 मई को बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल ऑफिस जमशेदपुर और रांची के सामने शाम को 5:15 बजे एक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रदर्शन में कर्मचारियों के आउटसोर्स करने के साथ ही बैंकों के निजीकरण का भी विरोध किया जाएगा. यह जानकारी यूनियन के प्रबल टोप्नो, अमिताभ घोष, मुनेन्द्र पांडेय, रंजीत कुमार, कुलकांत हेमब्रम और निशांत कुमार ने दी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।