उदित वाणी, जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना पर पथराव और हंगामा करने के मामले में पुलिस ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर सीतारामडेरा थाना उरांव बस्ती में अवैध रूप से शराब बेचने के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान में धालभूम एसडीओ पीयूष सिन्हा, एसएसपी प्रभात कुमार, सीतारामडेरा थाना प्रभारी भूषण कुमार, सिदगोरा थाना प्रभारी, जेएनएसी के अधिकारी के साथ साथ सैकड़ो की संख्या में पुलिस बल शामिल थे. इस दौरान बस्ती में कई घरों में छापेमारी भी की गई. गौरतलब है कि रविवार को उरांव बस्ती में अवैध शराब अड्डों पर पुलिसिया कार्रवाई को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद 200 से अधिक बस्तीवासियों ने सीतारामडेरा थाना का घेराव कर दिया था. पुलिस के लाठी चार्ज के बाद भगदड़ मच गयी. इस बीच बस्ती वासियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. करीब 8-10 मिनट तक प्रदर्शनकारियों ने जमकर पत्थरबाजी की थी. मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें दिनकर कच्छप, सामंत, राजा पूर्ति, विकास मुंडा और राहुल वारदा शामिल हैं. इस मामले में दंडाधिकारी संतोषणी मुर्मू के बयान पर पांच नामजद सहित कुल 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, पुलिस और थाना पर पथराव करने का केस दर्ज कराया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।