उदित वाणी, जमशेदपुर: जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने शनिवार को पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं एवं सुपरवाइजरों के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया. पटमदा में आयोजित समारोह में विधायक ने अपने हाथों से 124 और बोड़ाम में 104 स्मार्टफोन सौंपे.
मुख्यमंत्री ने निभाया वादा: विधायक
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड निरंतर प्रगति की राह पर है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जो वादे करते हैं, उन्हें पूरा भी करते हैं. आंगनबाड़ी सेविकाओं को आज विभिन्न ऑनलाइन कार्यों में तकनीकी सहायता की आवश्यकता होती है. ऐसे में स्मार्टफोन प्रदान कर उन्हें सशक्त और सम्मानित किया जा रहा है.
पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना
विधायक ने पूर्ववर्ती आजसू-भाजपा सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पहले सेविकाओं की मांगों पर लाठीचार्ज किया गया, लेकिन वर्तमान सरकार उन्हें सशक्त करने के उद्देश्य से योजनाएं ला रही है. मुख्यमंत्री द्वारा “मुख्यमंत्री माई योजना” के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं.
संगठन और प्रशासन की सहभागिता
इस अवसर पर पटमदा में जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, प्रमुख बालिका सोरेन, उप प्रमुख श्रीदेवी माझी, बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग, सीओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद दास, सीडीपीओ सुनीता केरकेट्टा, बीएओ देव कुमार, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी महतो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. वहीं बोड़ाम में बीडीओ किकु महतो और सीओ रंजीत कुमार रंजन समेत अनेक लोग मौजूद रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।