उदित वाणी, जमशेदपुर: प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुलमोहर हाई स्कूल के प्रांगण में 19 दिसंबर को किंडर-गार्डन फेस्ट ‘पुलकित’ बड़े ही शानदार, मजेदार और महत्वपूर्ण संदेशों से भरे मनोरंजक कार्यक्रमों द्वारा मनाया गया.
‘पुलकित’ फेस्ट का शुभारंभ राष्ट्रीय गान के साथ किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स के सीनियर जीएम मानस मिश्रा के स्वागत भाषण के साथ हुआ. बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए श्लोकों एवं प्रार्थना नृत्य ने पूरे सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया. बच्चों ने यूनिटी इन डाइवर्सिटी नृत्य द्वारा अनेकता में एकता का संदेश दिया. एक्शन नृत्य डांसिंग डायनामाइट्स से तो सभागार में जान आ गई.
हिंदी कोरल रिसिटेशन ‘नन्हे सस्वर पाठक ने उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. ज़ूबी -डूबी एवं मिस्टर इंडिया, स्माइलिंग डैजलर्स द्वारा नन्हे-नन्हे बच्चों ने अपनी रंग -बिरंगी पोशाकों एवं भाव भंगिमा से सभी का मन मोह लिया, मुख्य अतिथि मानस मिश्रा द्वारा कार्यक्रम एवं नन्हे बच्चों की प्रतिभा को खूब सराहा गया.
विद्यालय की प्राचार्या प्रीति सिन्हा एवं उपप्रचार्या अर्चना श्रीवास्तव के नेतृत्त्व में इस कार्यक्रम को सुचारु रूप से संचालित करने में विनीता कृष्णन, कंचन सिंह सोलंकी, सुष्मिता भट्टाचार्जी एवं पी.हर्षिका महत्त्वपूर्ण भूमिका रही.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।