उदित वाणी, जमशेदपुर : जिले में अपराध पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था को और दुरुस्त करने के मकसद से एसएसपी किशोर कौशल ने छह थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया है। इनमें से कुछ अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगे थे, जबकि कुछ की कार्यशैली में सुस्ती पाई गई थी। तबादले के आदेश के साथ एसएसपी ने सभी नए थाना प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है।
पोटका के थानेदार रवि होनहागा हटाए गए
पोटका थाना प्रभारी रवि होनहागा को पद से हटाकर गोलमुरी पुलिस लाइन भेज दिया गया है। उन पर एक महिला ने प्रताड़ना का आरोप लगाया था। उनकी जगह एसआई मनोज मुर्मू को पोटका का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। मनोज मुर्मू पूर्व में मानगो थाना में पदस्थापित थे।
गुड़ाबंदा में राजीव कुमार की तैनाती
गुड़ाबंदा थाना प्रभारी सन्नी टोप्पो को हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है। उनकी जगह अब राजीव कुमार को गुड़ाबंदा का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।
कमलपुर की जिम्मेदारी अशोक कुमार को
गोविंदपुर के थाना प्रभारी अशोक कुमार को कमलपुर भेजा गया है। कमलपुर के पूर्व प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर को पुलिस लाइन में योगदान देने का निर्देश दिया गया है।
गोविंदपुर में अमित कुमार की तैनाती
पुलिस लाइन में पदस्थापित अमित कुमार को अब गोविंदपुर थाना का नया प्रभारी बनाया गया है।
बहरागोड़ा की कमान शंकर कुशवाहा को
पुलिस लाइन में कार्यरत शंकर कुशवाहा को बहरागोड़ा थाना का नया थानेदार नियुक्त किया गया है। पूर्व प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा को पुलिस लाइन भेज दिया गया है।
श्यामसुंदरपुर पहुंचे सुनील कुमार भोक्ता
बर्मामाइंस थाना में पोस्टेड सुनील कुमार भोक्ता को श्यामसुंदरपुर थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। पूर्व थाना प्रभारी अखिलेश कुमार को पुलिस लाइन में स्थानांतरित किया गया है।
एसएसपी किशोर कौशल ने स्पष्ट किया है कि जिले में कानून व्यवस्था को लेकर कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को सतर्क और जिम्मेदार तरीके से काम करने का निर्देश दिया है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।