उदित वाणी, जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में जियाडा की प्रबंध निदेशक प्रेरणा दीक्षित (भा.प्र.से.) से मुलाकात की. यह बैठक रांची स्थित जियाडा भवन में संपन्न हुई, जिसमें औद्योगिक क्षेत्रों में व्याप्त समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई और त्वरित समाधान की मांग की गई.
ईएमसी की बदहाल स्थिति पर जताई चिंता
चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बैठक में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (ईएमसी) की बिगड़ती स्थिति पर गहरी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि ईएमसी में लगातार अतिक्रमण हो रहा है, सड़कें जर्जर हैं और स्ट्रीट लाइटें खराब अवस्था में हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा ईएमसी, उसके अस्तित्व पर ही संकट उत्पन्न कर रहा है. भूमि डायवर्सन और मूल उद्देश्य से भटकते इस क्लस्टर पर पुनरुद्धार की आवश्यकता जताई गई.
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की हालत दयनीय
उपाध्यक्ष (उद्योग) पुनीत कांवटिया ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की दुर्दशा का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सड़कों की हालत खराब है, ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त हो चुका है, स्ट्रीट लाइटें वर्षों से बंद पड़ी हैं. भूमि पर अतिक्रमण और चोरी की घटनाएं भी आम हो चुकी हैं. पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में डीओपी के सरलीकरण और होल्डिंग टैक्स की अनियमित मांग पर भी आपत्ति जताई.
राज्य में निवेशकों के लिए सुविधाओं की मांग
उपाध्यक्ष (विधिक) अधिवक्ता राजीव अग्रवाल ने झारखंड राज्य खनिज विकास निगम की स्थापना और सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने जमशेदपुर के निकट औद्योगिक पार्क की स्थापना और निवेशकों को सरकारी दर पर भूमि उपलब्ध कराने की मांग भी रखी.
एमएसएमई क्लस्टर और बिजली आपूर्ति का मुद्दा
चर्चा के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने निर्बाध बिजली आपूर्ति, एमएसएमई सुविधा केंद्र की स्थापना और आदित्यपुर के अलावा जमशेदपुर के अन्य क्षेत्रों में एमएसएमई क्लस्टर विकसित करने की मांग रखी. जियाडा की प्रबंध निदेशक प्रेरणा दीक्षित ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और सभी बिंदुओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया.
प्रतिनिधिमंडल में ये सदस्य रहे उपस्थित
इस प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया, उपाध्यक्ष (विधिक) अधिवक्ता राजीव अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।