राहुल ने फोन कर सरेंडर करने की बात कही
उदित वाणी, जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना अंतर्गत सिदगोड़ा पोस्ट ऑफिस रोड निवासी पोस्ट ऑफिस रोड निवासी मनप्रीतपाल सिंह की हत्या के बाद पूरे सिख समाज में गुस्से का माहौल है. गुरुवार को सिख समाज मनप्रीत के घर बैठक करने पहुंचा. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जायेगा. शव को टीएमएच के शव गृह में रखा गया है. इधर एसएसपी एम तमिल वाणन, सिटी एसपी के विजय शंकर भी मृतक के घर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया पर समाज के लोग मानने को तैयार नही थे. अंत में पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे की मोहल्लत मांगी है.
पूर्व मुख्यमंत्री का बॉडीगार्ड और उनकी पत्नी पुलिस हिरासत में
इधर पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री के बॉडीगार्ड कालिका सिंह और उनकी पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है. कालिका सिंह हत्या के आरोपी राहुल सिंह के पिता है. वहीं राहुल ने परिजनों को फोन कर कोर्ट में सरेंडर करने की बात कही है.
घटना के पहले रेकी करते सीसीटीवी फुटेज में दिखे अपराधी, तीन स्कूटी से आए थे युवक
घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जांच में पुलिस ने पाया कि अपराधी घटना से पहले घर की रेकी की इसके बाद सभी तीन स्कूटी पर सवार होकर आए और घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पुलिस ने मौके से 10खोखा, दो जिंदा गोली और एक खाली मैगजीन बरामद की है. पुलिस के द्वारा मनप्रीत के घर वालो की सुरक्षा के लिए क्यूआरटी के जवानों को तैनात किया है।
ये है घटना
बता दे कि गुरुवार की शाम राहुल सिंह, अक्षय सिंह, नवीन सिंह और गौरव गुप्ता घर में घुसे और मनप्रीत पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए टीएमएच ले गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।