उदित वाणी, जमशेदपुर: जुगसलाई की श्वेता गुप्ता आस्ट्रेलिया में मीटू मूवमेंट की पैरोकार बन महिलाओं की मुखर आवाज बनी है. दुनिया की 100 सर्वाधिक मैनेजमेंट महिलाओं में शामिल श्वेता की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.
आस्ट्रेलिया में आईटी प्रोफेशनल श्वेता जुगसलाई के बाल भारती विद्यालय से पढ़ी है. पिता कृष्ण कुमार गुप्ता बताते हैं-श्वेता ने दसवीं तक की पढ़ाई जुगसलाई के बाल भारती विद्यालय से की. उसके बाद जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज से आईएससी की पढ़ाई की. जादवपुर यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई की.
बकौल गुप्ता, श्वेता बचपन से ही पढ़ने में काफी मेधावी थी. जादवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता से पढ़ाई करने के बाद बंगलुरू में एक कंपनी में नौकरी की. बाद में वह एक दूसरी कंपनी दिल्ली में ज्वाइन कर ली.
कंपनी ने श्वेता को 2013 में आस्ट्रेलिया भेज दिया. आस्ट्रेलिया में काम करते वह महिलाओं की आवाज बनी. वर्कप्लेस पर महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव के मुद्दे को भी पूरजोर तरीके से उठाया. पिछले माह ही द सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड ने श्वेता पर एक स्टोरी प्रकाशित की है.
पढ़ाई के साथ ही खेल और नृत्य में भी आगे
पिता ने बताया कि श्वेता पढ़ाई के साथ ही खेल और नृत्य में भी काफी अच्छी थी. उसके मेडल अभी भी घर में हैं. एक भाई है, जो कोलकाता में काम करता है. मां मनोरमा देवी पेशे से एकाउन्टेंट रही है.
पिता बताते हैं कि मां का काफी योगदान रहा है. वह दोनों बच्चों को बेहतर तरीके से परवरिश की. कृष्ण कुमार गुप्ता का जुगसलाई में ही व्यवसाय है. कहते हैं-काफी गर्व होता है बेटी पर कि उसने देश का नाम रौशन किया है. श्वेता के पति भी इंजीनियर है और सिडनी में रहते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।