उदित वाणी, जादूगोड़ा: तेतुलडागा गांव के ग्रामीणों ने हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) द्वारा आयोजित ग्राम सभा का जोरदार विरोध किया. विरोध का मुख्य कारण यह रहा कि कंपनी ने पहले नियोजन का वादा किया और अब ग्राम सभा आयोजित कर रही है. ग्राम प्रधान जगदीश गोप की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्रामीणों ने एचसीएल पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने प्लांट चालू करने के लिए पहले ही अपनी जमीन दी थी, लेकिन 2001 में माइंस बंद होने के बाद जमीन वापस नहीं की गई. जबकि प्रावधान है कि माइंस बंद होने की स्थिति में रैयतों को भूमि लौटाई जानी चाहिए. भाजपा नेता विक्रम सिंह ने मांग की कि जब तक विस्थापितों और उनके आश्रितों को नौकरी नहीं दी जाती, तब तक ग्राम सभा का आयोजन स्वीकार्य नहीं होगा.
माटीगोंडा में ग्राम सभा: मिली लीज नवीकरण को मौन मंजूरी
शनिवार को माटीगोंडा पंचायत भवन के सामने राखा कॉपर माइंस की लीज नवीकरण को लेकर ग्राम सभा आयोजित की गई. ग्रामीणों ने इस अवसर पर मेडिकल, पानी, शिक्षा, रोजगार और प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष नियोजन को लेकर सवाल उठाए. एचसीएल के सीनियर मैनेजर अर्जुन लोहरा ने सभी सवालों का जवाब दिया और ग्रामीणों को संतुष्ट किया. इसके बाद ग्रामीणों ने लीज नवीकरण को मौन समर्थन दिया. कार्यक्रम स्थल पर ही हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कर दी गई.
कंपनी की गारंटी: नियोजन से लेकर शिक्षा और इलाज तक
एचसीएल के उपमहाप्रबंधक दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि नियुक्ति आसपास के छह गांवों के ग्राम प्रधानों द्वारा अनुमोदित सूची के आधार पर की जाएगी. बारहवीं पास बेटियों की नर्सिंग की पढ़ाई का संपूर्ण खर्च कंपनी उठाएगी. महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए दोना-पत्तल, जूट बैग, मूढ़ी व मसाला निर्माण की ट्रेनिंग दी जाएगी. कंपनी द्वारा गांवों में स्ट्रीट लाइट, हाईमास्ट और स्कूलों की बुनियादी सुविधाएं दी जाएंगी. मेडिकल कैंप भी लगाया जाएगा और दुर्घटना की स्थिति में इलाज का खर्च एचसीएल वहन करेगी.
कंपनी और पंचायत प्रतिनिधियों की रही मौजूदगी
कार्यक्रम में एचसीएल की ओर से अर्जुन लोहरा (सीनियर मैनेजर HR), नरेंद्र सिंह जागड़े (राखा माइंस मैनेजर), समीर कुमार (एजीएम मैकेनिकल), राजू हलधर (मैनेजर इलेक्ट्रिकल), दानवीर (सीनियर मैनेजर माइंस), सुमित एक्का (HR सुरक्षा), रवि चौधरी (HR मैनेजर) और कमलेश सोरेन (सूरदा माइंस मैनेजर) शामिल हुए. ग्रामीण पक्ष से ग्राम प्रधान कारू माझी, मुखिया बाबी मार्डी (माटीगोंडा), पंचायत सचिव गोरा पूर्ति, विशु सिंह, सुषेण कालिंदी, पार्वती सिंह सहित सीताडागा, बारुघूटू, गुरुवाडीह और माटीगोंडा के ग्रामीण उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन कमलेश सोरेन ने किया.
चिकन-भात बना आकर्षण, लेकिन ग्रामीण पहुंचे कम
ग्राम सभा के आयोजन को लेकर एचसीएल द्वारा ग्रामीणों के लिए चिकन-भात की व्यवस्था की गई थी. करीब 800 लोगों के लिए भोजन बनाया गया, लेकिन केवल 100 ग्रामीण ही कार्यक्रम में पहुंचे. 60 किलो चिकन तैयार किया गया था. उपस्थित लोगों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।