उदित वाणी, जमशेदपुर : इसे सुखद संयोग ही कहेंगे कि जमशेदपुर से अपने ससुराल पक्ष के माध्यम से जुड़ाव रखने वाले ऋषि सुनक को इंग्लैंड का प्रधानमंत्री बनवाने में वहां रह रहे एक प्रमुख जमशेदपुरयाइट शरद कुमार झा ने भी अपने स्तर से माहौल बनाने का भरपूर काम किया था.
शरद इंग्लैंड में काउंसलर हैं और वहां की कई प्रभावशाली संस्थाओंसे जुड़े हैं. जमशेदपुर में पहले डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल और उसके बाद लोयोला स्कूल से पढ़ाई करनेवाले शरद ने उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद लंदन की ओर रुख किया. वे कई कंपनियों से जुड़े. कई संस्थाओं में अपनी सहभागिता बढ़ाई और इंग्लैंड की राजनीति में भी रुचि दिखाई. इसके बाद इंग्लैंड में काउंसलर चुने गए.
शरद कुमार झा ने ऋषि सुनक से लंदन स्थित आवास पर मुलाकात की थी और प्रधानमंत्री पद पर उनकी दावेदारी का पुरजोर समर्थन किया था. लगे हाथ उन्होंने सुनक के लिए जबरदस्त तरीके से लॉबिंग भी की थी.उन्होंने सुनक से कहा था कि सिर्फ इंग्लैंड की जनता बल्कि भारत के लोग भी उन्हें इंग्लैंड के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर आसीन होना देखना चाहते हैं.
शरद में सुनक के साथ अपनी मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी.साथ ही लोयोला स्कूल में पढ़े अपने सहपाठियों से दूसरे पूर्व छात्रों से भी बातचीत कर इंग्लैंड में हो रहे प्रधानमंत्री के चुनाव के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में रहनेवाले तमाम जमशेदपुरयाइट्स समेत हर भारतवंशी का समर्थन सुनक हो मिला. शरद ने कहा कि 28 अक्टूबर को सुनक के प्रधानमंत्री पद की शपथ लिए जाने की संभावना है.
जिस दिन सुनक इंग्लैंड की बागडोर संभालेंगे वह क्षण सिर्फ ऐतिहासिक ही नहीं होगा बल्कि हर भारतीय के लिए गर्व करने का एक सुनहरा पल होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।